छत से गिरकर वृद्धा की मौत

  
जौनपुर। जिले के जलालपुर थाना क्षेत्र के लोह गाजर गांव में  छत से गिरने से बृद्धा की मौत हो गयी। बताते है कि उक्त गांव की 70 वर्षीया प्यारी देवी पत्नी रामलखन बेन बंसी निवासी बतसपुर अपनी बड़ी लड़की मानती देवी निवासी लोहगाजर के घर आई हुई थी। रविवार की रात्रि मे अपने बेटी के साथ खाना खाकर मकान के छत पर सोने के लिए चली गयी और भोर मे शौच के लिये उठी तो मकान की दाहिनी तरफ लगी हुई सीढ़ी की तरफ न जाकर बाएं तरफ चली गयी जिसकी वजह से छत से नीचे गिर गयी । आवाज सुनकर परिजनों ने मौके पर पहुंचकर उठाया। घटना की सूचना वृद्धा के घर बतसपुर दिया । सूचना पर पहुंचे परिजन उसे आनन-फानन में अस्पताल ले जा रहे थे कि उसकी  मौत हो गयी। मौत की खबर  मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया तथा गांव में शोक की लहर व्याप्त हो गयी।

Related

news 5449721316442070747

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item