आटो वालों का पुलिस के विरोध में प्रदर्शन
https://www.shirazehind.com/2016/08/blog-post_151.html
जौनपुर। अंश आटो रिक्शा चालक, मालिक समिति ने अपनी मांगों को लेकर शहर के अम्बेडकर तिराहे पर पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन किया। इस दौरान जिलाध्यक्ष कमलेश गिरी ने कहा कि आटो चालकों की रैली निकालने में बाधक एक कथित समाजसेवी उनके अधिकारों का हनन कर रहा हैै। रैली एवं धरने का उसने परमीशन नहीं दिया। चोर चोर मौसेरे भाई की कहावत चैकी प्रभारी राज कालेज एवं दलाल चरितार्थ कर रहा है। उन्होेने कहा कि आटो चालकों से वसूली कर अख्तर अली पुलिस तक पहुंचाने का काम करता है। उसके कहने पर यूनियन के परिमशन पत्र पर नकारात्मक रिपोर्ट लगायी गयी। यूनियन के अध्यक्ष राजेश कुमार यादव ने कहा कि परमीशन की आड़ में पुलिस कब तक शोषण करेगी। जनता सब देख रही है पुलिस को कभी माफ नहीं करेगी। इस अवसर पर महामंत्री प्रमोद यादव, संजय गिरी, योगेश यादव, मुंशी लाल, मनोज तिवारी, लाल बहादुर यादव, राजमनि, अमर बहादुर, अमर नाथ यादव आदि मौजूद रहे।