लायंस क्लब ‘पवन’ ने पौधरोपण कर गरीबों में बांटा वस्त्र
https://www.shirazehind.com/2016/08/blog-post_148.html
जौनपुर। लायंस क्लब जौनपुर ‘पवन’ ने राजा साहब के पोखरे के पास स्थित हनुमान मन्दिर पर पौधरोपण किया जहां अध्यक्ष ला. सुरेन्द्र प्रधान की देख-रेख में कई महत्वपूर्ण पौधे लगाये गये। इसके साथ ही ला. अजीत जायसवाल को पौधों की देख-रेख के लिये जिम्मेदारी सौंपी गयी। इसी क्रम में नगर के जेसीज चैराहे के पास गरीबों, जरूरतमंदों, असहायों को निःशुल्क वस्त्र वितरित किया गया। इस मौके पर पूर्व अध्यक्ष ला. पवन जायसवाल ने कहा कि हम गरीबों को मदद पहुंचाने का कार्य हमेशा करेंगे। वह चाहे राशन वितरण हो या वस्त्र। किसी गरीब की पढ़ाई, लिखाई, शादी आदि में भी सहयोग प्रदान किया जायेगा। इस अवसर पर सुरेन्द्र प्रधान, रजत सोनी, विरेन्द्र साहू, ज्ञान सिंह, विजय मौर्य, अजीत जायसवाल, धर्मेन्द्र रघुवंशी, विधान चन्द मौजूद रहे। अन्त में कार्यक्रम संयोजक ला. विष्णु सेठ ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।