भदोही : एसपी ने पुलिस लाइन में फहराया तिरंगा और ली सलामी
https://www.shirazehind.com/2016/08/blog-post_144.html
भदोही । स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पुलिस लाइन ज्ञानपुर में डाॅ0 अरविन्द भूषण पाण्डेय पुलिस अधीक्षक भदोही द्वारा
राष्ट्रीय ध्वज फहराकर सलामी दी गयी।इस दौरान अपने सम्बोधन में कहा कि
वर्तमान में कानूनी जिम्मेदारियों के अतिरिक्त नये-नये प्रकार की सेवाओं की
पुलिस से अपेक्षा की जाती है इसलिए हमें अपनेे कर्तव्य एवं आचरण से समाज के हर वर्ग में अपनी विष्वसनीयता स्थापित
करना होगा तथा हमें अपनी-अपनी भुमिकाओं से न्याय करना होगा।एसपी ने सराहनीय
सेवा सम्मान चिन्ह वर्ष 2016 के लिए सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह से पुलिस
श्री शिव नारायण राय बलिया निवासी को उपनिरीक्षक पुलिस के पद पर पदोन्नति
प्रदान किया गया। इनकी सराहनीय सेवाओं के लिये 70 वें स्वतंत्रतादिवस के
अवसर पर पुलिस महानिदेषक उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा इन्हें सराहनीय सेवा
सम्मान चिन्ह वर्ष 2016 से विभूषित किया गया है तथा 5000रू0 की पुरस्कार राशि स्वीकृत की गयी।इस दौरान 14 पुलिस अधिकारी और कर्मचारी को
सम्मानित किया गया । जिसमें सत्येन्द्र कुमार यादव थानाध्यक्ष औराई,
विनोद कुमार राय , सचिन झां -क्राइम ब्रान्च, फैजान खाॅ ओमप्रकाश यादव ,
सिकन्दर -क्राइम ब्रान्च, , श्याम कुशवाहा , कुलदीप मिश्र , सुभाष सिंह ,
शैलेन्द्र यादव थाना औराई, रणजीत सिंह थाना औराई, अनिल कुमार गुप्ता, अभय
यादव , थाना औराइ, रामलाल को सम्मानित किया गया ।