कन्याविद्याधन पाकर चहक उठी छात्राएं
https://www.shirazehind.com/2016/08/blog-post_134.html
मछलीशहर। स्थानीय नगर के विहारी महिला डिग्री कालेज में प्रदेश सरकार के
राज्यमन्त्री के हाथ से कन्याविद्याधन का चेक पाते ही छात्राओं के चेहरों
पर ख़ुशी देखते ही बन रही थी । छात्रा शिवानी गुप्ता , स्नेहा सिंह
,आकांक्षा , अमृता , साक्षी , स्वाती , मनीषा , निधि , ममता , प्रिया
,कंचन, पूजा ,आस्था, करिश्मा आदि ने सरकार को धन्यवाद देकर कहा कि पैसे का
उपयोग उच्च शिक्षा में करूंगी ।कुल 264 बालिकाओं को कन्या विद्याधन स्वीकृत
हुआ । जिसमें सामान्य पिछड़ी जाति को 164 ,अनुसूचित जाति को 53 व
अल्पसंख्यक को 47 कन्यविद्याधन स्वीकृत हुआ । समारोह में 217 छात्राओं को
चेक मिला ।