इन्जीनियरों ने किया विरोध प्रदर्शन
https://www.shirazehind.com/2016/08/blog-post_115.html
जौनपुर। उत्तर प्रदेश डिप्लोमा इन्जीनियर महासंघ की जिला इकाई ने अपनी 10 सूत्रीय मागों को लेकर तीन दिवसीय कार्य बहिष्कार के दूसरे दिन मंगलवार को लोक निर्माण विभाग के संघ भवन में प्रदर्शन किया। वक्ताआंे ने कहा कि उनकी जायज नहीं मांगी जा रही है। जिससे वे कार्यबहिष्कार के लिए विवश हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष लालमणि सिंह व संचालन केडी यादव ने किया। एसके यादव, महेन्द्र फरीदवार, देव शरण सिंह, संजीव कुमार सिंह, बेचन मिश्र, राकेश कुमार श्रीवास्तव ने अपने विचार व्यक्त किया।