बालकों के प्रति बढ़ते अपराध एवं चाइल्ड ट्रैफिकिंग विषय पर हुई कार्यशाला
https://www.shirazehind.com/2016/08/blog-post_107.html
जौनपुर। अध्यक्ष बाल कल्याण समिति संजय उपाध्याय ने बताया
कि बालकों के प्रति बढ़ते अपराध एवं चाइल्ड टैªफिकिंग विषय पर एक कार्यशाला
बाल न्यायालय एवं इण्टरनेशनल गुडविल सोसाइटी आफ इण्डिया के संयुक्त
तत्वाधान में आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि वाराणसी चाइल्ड वेलफेयर
कमेटी की चेयरमैन रेखा श्रीवास्तव ने बालकों के प्रति हो रहे चाइल्ड
टैªफिकिंग एवं तमाम तरीके से उनके प्रति हो रहे गम्भीर अपराधों के रोकथाम
पर बारीकियों से अवगत कराया। हम सबके सावधानी पूर्वक रहने से बालकों के
विभिन्न तरह के अपराधों, पाक्सो एक्ट, बालश्रम, बाल विवाह, चाइल्ड
टैªफिकिंग, मिसिंग चाइल्ड, अरफण्ड चाइल्ड से ही विभिन्न अपराधों से बालकों
को बचाया जा सकता है। अध्यक्षता करते हुये संजय उपाध्याय ने बालश्रम को
संज्ञेय अपराध बताया। जनपद में बढ़ रहे बालश्रम के रोकथाम पर व उसके सख्त
सजा एवं जुर्माना के प्राविधानों को बताया। उक्त अवसर पर डा0 राघवेन्द्र
सिंह, सी0बी0सिंह, कुमुदिनी श्रीवास्तव, उर्मिला यादव, चन्दन राय, मुरलीधर
गिरि, राकेश कुमार अस्थाना, कृष्ण कुमार शुक्ला, विजय कुमार अस्थाना, गिरीश
चन्द्र मौर्य, अमरेश, अनुराग आदि उपस्थित रहे।