जौनपुर में धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनायी गयी आजादी की 70वीं वर्षगांठ

  जौनपुर। देश के आजादी का 70वां स्वतंत्रता दिवस राष्ट्रीय पर्व के रूप में जनपद में हर्षोंल्लास व धूमधाम से मनाया गया। इस बाबत जहां प्रातः 7 बजे बच्चों द्वारा प्रभातफेरी निकाली गयी, वहीं न्यायालय, कलेक्टेªट सहित तमाम सरकारी कार्यालयों के अलावा गैरसरकारी, विद्यालयों, निजी संस्थानों पर ध्वजारोहण किया गया।
    प्रातः 8 बजे जनपद न्यायाधीश नन्द लाल ने दीवानी  जिलाधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी ने कलेक्टेªट, मुख्य विकास अधिकारी शीतला प्रसाद श्रीवास्तव ने विकास भवन में ध्वजारोहण किया। कलेक्टेªट में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी बनारसी राम को मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देशानुसार माल्यार्पण कर अंगवस्त्रम् भेंट किया। जिला विद्यालय निरीक्षक एवं लेखाधिकारी ने सीनियर एवं जूनियर वर्ग में निबंध प्रतियोगिता दिशा एवं दशा विषय पर सम्पन्न कराया जिसमें सीनियर वर्ग की प्रथम दीक्षा यादव, अमित यादव द्वितीय, अंकित मौर्य तृतीय, सांत्वना श्वेता जायसवाल, सर्वेश कुमार सहित जूनियर वर्ग के वेदांत सिंह प्रथम, पूजा बिन्द द्वितीय, रोहित कुमार तृतीय, सांत्वना निखिल यादव, रोशनी दूबे को जिलाधिकारी ने प्रशस्ति पत्र व डिक्शनरी देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारीद्वय उमाकान्त त्रिपाठी, रामसिंह, नगर मजिस्टेªट रत्नाकर मिश्रा, अतिरिक्त मजिस्टेªट एसपी सिंह, प्रियंका सिंह, ज्योति मौर्या, रमाकान्त वर्मा, राहुल विश्वकर्मा सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।। कार्यक्रम का संचालन आशीष त्रिपाठी ने किया। इसके बाद जिलाधिकारी सहित नगर पालिका अध्यक्ष दिनेश टण्डन, अधिशासी अधिकारी संजय शुक्ला ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, डा. बीआर अम्बेडकर की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण किया।
    प्रातः 6ः30 बजे क्रास कन्ट्री रेस कुत्तूपुर तिराहे से प्रारम्भ होकर इंदिरा गांधी स्टेडियम सिद्दीकपुर पर समाप्त हुआ। सायं को मलिन बस्ती खुरचनपुर (भण्डारी) में स्वास्थ्य परीक्षण का कार्यक्रम हुआ। इस अवसर पर उप मुख्य चिकित्साधिकारी, पीओ डूडा एमपी सिंह, अधिशासी अधिकारी संजय शुक्ला उपस्थित रहे।
    नगर पालिका परिषद में पूर्व विधायक अफजाल अहमद की अध्यक्षता में सभा हुई जहां अध्यक्ष दिनेश टण्डन, असलम शेर खां, नगर मजिस्टेªट रत्नाकर मिश्र, अधिशासी अधिकारी संजय शुक्ला सहित अन्य ने स्वतंत्रता आन्दोलन के बारे में विचार व्यक्त किया।

 अम्बेडकर तिराहे के पास स्थित शकुन्तला सेण्ट्रल एकेडमी में प्रबन्धक शकुंतला शुक्ला ने ध्वजारोहण किया जहां बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया। इस अवसर पर निदेशक, प्रधानाचार्य, उप प्रधानाचार्या सहित अभिभावक, छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
    डा. अख्तर हसन रिजवी शिया डिग्री कालेज में प्रबंधक सिराज मेंहदी ने झण्डारोहण करने के उपरांत स्वतंत्रता सेनानियों की कुर्बानियों की याद ताजा करते हुये उन्हें श्रध्दांजलि अर्पित किया। रजा दाऊद मोहसिन शिया इण्टर कालेज में प्रबंधक नजमुल हसन नजमी ने झण्डारोहण करके देश की आजादी में शहीद वीर सपूतों को श्रद्धांजलि दिया। मीना रिजवी शिया गल्र्स इण्टर कालेज में प्रबंधक मिर्जा जावेद सुल्तान ने झण्डारोहण कर यौमे आजादी में शहीद लोगों को श्रद्धा सुमन अर्पित किया। इस अवसर पर आरडीएम शिया ट्रस्टी कमेटी के अध्यक्ष तहजीबुल हसन, अजीज हैदर हिलाल, मिर्जा जफर हसनैन, अतहर हुसैन जैदी, हसन मेंहदी, मो. मुस्तफा शमशी, अब्बास हैदर, कैप्टन असलम, हसीन असगर जैदी, जरगाम हैदर, डा. तसनीम फातिमा आदि उपस्थित रहे।
    वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के सरस्वती सदन पर कुलपति प्रो. पीयूष रंजन अग्रवाल ने ध्वजारोहण करने के बाद अमर शहीदों व सेनानियों को नमन करते किया। साथ ही कहा कि जिन महापुरुषों ने हमें आजादी दिलाने में अपना सर्वस्व न्योछावर किया है। आज हम उनके बताये मार्ग पर जीवन पर्यन्त चलने का संकल्प लें। महात्मा जी ने हमें सत्य व अहिंसा का मार्ग दिखाया। इसी क्रम में पूविवि सुरक्षा अधिकारी कैप्टन टीएन सिंह ने गार्ड का निरीक्षण करवाया। इस अवसर पर वित्त अधिकारी एमके सिंह, कुलसचिव डा. देवराज, प्रो. डीडी दूबे, उप कुलसचिव संजीव सिंह, टीबी सिंह, डा. एके श्रीवास्तव, डा. अजय प्रताप सिंह, डा. आलोक द्विवेदी आदि उपस्थित रहे। संचालन अशोक सिंह ने किया।
    वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय पर परिसर में तैनात सेना के पूर्व सैनिकों को कुलपति प्रो. पीयूष रंजन अग्रवाल ने मेडल, प्रशस्ति पत्र एवं 1 हजार रूपये देकर सम्मानित किया। सम्मानित होने वाले सुभाष मिश्रा, सुरेश राम, हरी लाल यादव, मो. वकील, शेषनाथ चैहान, नवीन कुमार, उदय प्रताप सिंह, कंचन सिंह, रेखा देवी, मौसम पाण्डेय रहे। इस मौके पर तमाम लोग मौजूद रहे।
    लायन्स क्लब ने प्रातः 9 बजे हिन्दी भवन में ध्वजारोहण अध्यक्ष अजय आनन्द ने किया। तत्पश्चात् उन्होंने अपने संन्देश में आर्थिक आजादी एवं देश की बढ़ती वैश्विक शक्ति एव नारी सशक्तिकरण पर विचार व्यक्त किया। इस अवसर पर ला. रवि श्रीवास्तव, मनोज चतुर्वेदी, शकील अहमद, महेन्द्र नाथ सेठ, संदीप गुप्ता, संगीता गुप्ता, डा. एमएम वर्मा, अरूण त्रिपाठी, गोपी चन्द साहू, राकेश श्रीवास्तव, सुरेश गुप्ता, डा. क्षितिज शर्मा मौजूद रहे।
      लायन्स व लायनेस क्लब जौनपुर गोमती के बैनर तले अभिनव पूर्व माध्यमिक विद्यालय इब्राहिमाबाद-सिकरारा में मुख्य अतिथि खण्ड शिक्षाधिकारी संजीव सिंह ने प्रभातफेरी को झण्डी दिखाकर रवाना किया। वापसी के उपरान्त कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे क्लब अध्यक्ष ला. मनीष गुप्ता ने झण्डारोहण किया जिसके पश्चात राष्ट्रगान का पाठ लोगों ने किया। तत्पश्चात मां सरस्वती के चित्र पर लायनेस अध्यक्ष ला. प्रतिमा गुप्ता ने सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। इसी क्रम मे बच्चों ने देशभक्ति गीतों पर रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया। साथ ही विशिष्ट अतिथि सहायक खण्ड शिक्षाधिकारी शैलेश चैबे ने 15 अगस्त की महत्ता पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम की अध्यक्षता मनीष गुप्ता व अध्यापिका श्रीमती माधुरी जायसवाल ने किया। इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष अशोक गुप्ता, कार्यक्रम संयोजक संजीव पाण्डेय, कंचन पाण्डेय, विभा श्रीवास्तव, सचिव दिनेश श्रीवास्तव, संतोष साहू, ऋषिदेव, गणेश गुप्ता, सुधा मौर्या, सुनीता पाठक, कंचन गुप्ता, धीरज साहू, विरेन्द्र सिंह, संजय साहू, चन्दन साहू, धनन्जय पाठक, सुधाकर मौर्य, सुभाष सोनकर, अजय गुप्ता, गोपाल कृष्ण हरलालका उपस्थित रहे। अन्त में प्रभारी प्रधानाचार्य सुनील सिंह ने सभी के प्रति आभार जताया।
    शाहगंज संवाददाता के अनुसार स्थानीय जेसीआई शाहगंज सिटी द्वारा जेसीज चैराहे पर झण्डारोहण किया गया जहां मुख्य अतिथि क्षेत्राधिकारी महेन्द्र सिंह देव ने ध्वज फहराया। विशिष्ट अतिथि प्रभारी निरीक्षक शिवानन्द यादव एवं पूर्व अध्यक्ष जेसी प्रेम नारायण जायसवाल ने दायित्वों के प्रति जागरुक रहने की अपील किया। इस दौरान भाषण प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसके विजेता जेसी मनीष गुप्ता एवं उप विजेता जेसी निर्भय जायसवाल रहे। समारोह को पूर्व अध्यक्ष जेसी संजय गुप्ता, जेसी रविकांत जायसवाल, जेसी प्रदीप जायसवाल सहित अन्य ने सम्बोधित किया। अन्त में अध्यक्ष जेसी रविन्द्र दूबे ने सभी से स्वतंत्रता दिवस पर देश के प्रति कर्तव्यों का पालन करने की अपील किया। कार्यक्रम संयोजक जेसी रामजी गुप्ता ने सभी के प्रति आभार जताया। संचालन जेसी सौरभ सेठ ने किया। इस अवसर पर जेसी डा. राजकुमार मिश्रा, जेसी हनुमान प्रसाद, जेसी लालचन्द्र यादव, जेसी दीपक जायसवाल, जेसी कृष्णा जायसवाल, जेसी आशीष जायसवाल, जेसी पुष्कर, जेसी संदीप, जेसी डा. तारिक शेख, जेसी देवी प्रसाद चैरसिया, जेसी सुरेन्द्र नाग, जेसी अनूप सोनी, जेसी गौरव गुप्ता, जेजे किशन, जेजे अभिनव, जेजे चंदन उपस्थित रहे।

Related

news 8564494821173003788

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item