6 मेधावी छात्र होंगे सम्मानित
https://www.shirazehind.com/2016/08/6.html
नौपेड़वा (जौनपुर) विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद,उ.प्र.
लखनऊ द्वारा इस वर्ष राजाराम मेमोरियल पब्लिक स्कूल के आधा दर्जन छात्रों
को सम्मानित किया जायेगा।परिषद प्रत्येक वर्ष यूपी बोर्ड,सीबीएसई व आईसी एस
ई बोर्ड के गणित व विज्ञानं के मेधावी छात्रों को जनपद स्तर पर सम्मानित
करता है।
छात्रों को सम्मानित करने के संबंध में परिषद का पत्र प्राप्त होने पर
विद्यालय में आयोजित बैठक में प्रसन्नता ब्यक्त की गयी।प्रधानाचार्य
रमाकांत तिवारी ने बताया कि विद्यालय के छात्र दुर्गा जायसवाल,प्रिया
मोदनवाल,रागिनी यादव, का चयन सम्मानित होने वाली सूची में है।इन्होंने वर्ष
2014 की बोर्ड परीक्षा में विज्ञान व गणित में उत्कृष्ट अंक प्राप्त किया
था।इन छात्र/छात्राओं को 23 अगस्त को नेहरू बालोद्यान में आयोजित समारोह
में सम्मानित किया जायेगा।इससे पूर्व हिंदुस्तान ओलम्पियाड 2015 में भी
विद्यालय के एक छात्र ने जनपद स्तर पर तथा दूसरा प्रदेश में छठा स्थान
प्राप्त किया था।अध्यापको ने इस कामयाबी पर प्रसन्नता ब्यक्त की है।