4 घण्टे में हुआ चोरी का पर्दाफाश, पीड़ित का बेटा निकला चोर
https://www.shirazehind.com/2016/08/4_13.html
जौनपुर। जफराबाद थाना पुलिस ने लाखों की हुई चोरी के लगभग 4 घण्टे के अंदर ही पर्दाफाश कर दिया। इस दौरान माल बरामद करते हुये पुलिस ने चोर को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय भेज दिया। बताया गया कि चोर भुक्तभोगी का बेटा ही है। मालूम हो कि स्थानीय थाना क्षेत्र के सिंगुलपुर गांव निवासी बांके लाल पाठक के घर में रखे बाक्स व अटैची को तोड़कर 1 पायजेब, 2 मंगलसूत्र, 3 जोड़ी पायल, करधन, हाथ का चूल्ला, नथिया, झुमका, सोने के चेन सहित नगदी पार कर लिये गये। चोरी की जानकारी सुबह हुई तो भुक्तभोगी ने पुलिस को अवगत कराया जिस पर थानाध्यक्ष जय बहादुर यादव ने उपनिरीक्षक लालमणि सरोज सहित आरक्षी चन्द्रशेखर, रवि, जोगेन्द्र के साथ पड़ताल शुरू कर दिया। इस दौरान शक होने पर भुक्तभोगी के बेटे निर्भय से पूछताछ शुरू हुई तो वह टूटकर सब कुछ बता दिया। उसकी निशानदेही पर सब माल बरामद करते हुये पुलिस ने उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर चालान न्यायालय भेज दिया। इस बाबत भुक्तभोगी का चोर बेटा निर्भय पाठक ने बताया कि उसके पिता उसे हिस्सा नहीं दे रहे थे जिसकी वजह से उसने चोरी किया।