आग से 3 मवेशियों की गयी जान, लाखों की क्षति
https://www.shirazehind.com/2016/08/3_13.html
जौनपुर। शाहगंज कोतवाली थाना क्षेत्र के गौसपुर गांव में अज्ञात कारण से लगी आग की चपेट में आने से 3 मवेशियों की जलने से दर्दनाक मौत हो गयी तथा इस हादसे में लाखों रूपये के सामान नष्ट हो गये। प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त गांव में अज्ञात कारणवश एक मड़हे में आग लग गयी जो देखते ही देखते दो अन्य मड़हों में पकड़ ली। आग लगने की जानकारी होने पर जुटे लोगों द्वारा जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक आग विकराल रूप धारण कर लिया। यही कारण रहा कि 3 मवेशियों की गम्भीर रूप से झुलसने पर मौत हो गयी। इसके साथ ही तीनों मड़हों में रखे गये लाखों रूपये के सामान जलकर नष्ट हो गये।