ज्योति योजना में 376 करोड़ की कार्ययोजना

जौनपुर । सांसद केपी सिंह की अध्यक्षता में जिला इलेक्ट्रिक सिटी कमेटी की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में अपरान्ह सम्पन्न हुई। अधीक्षक अभियंता विद्युत एके मिश्र ने बताया कि दीनदयाल ग्राम ज्योति योजना के तहत 376 करोड़ रू0 का कार्ययोजना बनायी गयी थी । जिसमें 76 करोड़ रू0 अभी ब्यय अवशेष है। उन्होंने समिति के समक्ष 651 मजरों में विद्युतीकरण के लिए तथा ट्रांस्फार्मर की क्षमता वृद्धि के लिए 28 करोड़ रू0 पास किया गया। उन्होंने बताया कि 44 करोड़ रू0 की धनराशि  प्राप्त हो गयी है टेण्डर की प्रक्रिया चल रही है एक माह के अन्दर कार्य शुरू कराया जायेगा। 33 के.वी. के उपकेन्द्र जफराबाद, खेतासराय, मछलीशहर में स्थापित कराया जायेगा। इस अवसर पर सांसद मछलीशहर राचरित्तर निषाद,एमएलसी वृजेश सिंह प्रिंशू, विधायक प्रतिनिधि अजय त्रिपाठी, शिमलानन्दन राय, खुर्शीद अनवर, लकी यादव, सदस्य कल्वे हसन, बांकेलाल सोनकर, भागवत, हरेन्द्र यादव, राजेश यादव, भानुप्रताप सिंह, मुख्य विकास अधिकारी शीतला प्रसाद, पीडी जगदीश त्रिपाठी, डीडीओ दयाराम, उपायुक्त मनरेगा संजय पाण्डेय, अधिशासी अभियन्ता विद्युत एससीसोनौदिया, बीबी सिंह, बीके गुप्ता आदि उपस्थित रहे।

Related

news 6116088301984570280

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item