बैठक में अनुपस्थित रहे 24 सेक्टर आफिसर डीएम खफा

  
जौनपुर। सोमवार को सायं जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी भानुचन्द्र गोस्वामी अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित प्रेक्षागृह में अर्हता तिथि 01.01.2017 के आधार पर विधान सभा निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण एवं विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2017 की तैयारी हेतु नियुक्त सेक्टर आफिसर तथा पुलिस नोडल अधिकारी/सेक्टर आफिसर की संयुक्त बैठक हुई।
बैठक में पुलिस अधीक्षक अतुल सक्सेना, उप जिला निर्वाचन अधिकारी उमाकान्त त्रिपाठी एवं समस्त निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी उपस्थित रहे। उक्त बैठक में 24 सेक्टर आफिसर अनुपस्थित रहे । अनुपस्थित सेक्टर आफिसर के प्रति नाराजगी व्यक्त करते हुये उनसे स्पष्टीकरण मांगने हेतु निर्देशित किया गया। बैठक में अर्हता दिनांक 01.01.2017 के आधार पर विधान सभा निर्वाचक नामावलियों के संक्षिप्त पुनरीक्षण के कार्यक्रम पर विस्तृत चर्चा की गई। बैठक में सेक्टर आफिसरों को विधान सभा निर्वाचक नामावलियों के संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य सकुशल निष्पादित कराने हेतु आवश्यक निर्देश दिये गये तथा मतदेय स्थलों का भौतिक सत्यापन कर मतदेय स्थलों पर मार्ग की उपलब्धता,मतदेय स्थल के भवन की स्थिति,रैम्प,विद्युत,पेयजल व्यवस्था,संचार आदि व्यवस्था सुनिश्चित कर विस्तृत रिपोर्ट तैयार करने हेतु निर्देशित किया गया। उक्त के अतिरिक्त मतदेय स्थलों की संवेदनशीलता/वल्नरेबिलिटी मतदेय स्थलों की जाॅंच तथा क्रिटिकल मतदेय स्थलों की जाॅंच कर विस्तृत रिपोर्ट उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया।


Related

news 982972011514860777

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item