यादव महासभा का मेधावी सम्मान समारोह 21 को
https://www.shirazehind.com/2016/08/21_18.html
जौनपुर। अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा का मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान समारोह 21 अगस्त दिन रविवार को प्रातः 11 बजे नगर के पचहटियां में स्थित एक पैरामेडिकल के सभागार में सुनिश्चित है। इस आशय की जानकारी देते हुये जिलाध्यक्ष लालजी यादव ने बताया कि उक्त समारोह के मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष राज बहादुर यादव एवं विशिष्ट अतिथि राजाराम यादव प्रबन्धक राजाराम महाविद्यालय तरियारी केराकत हैं। महामंत्री डा. राजपति यादव ने बताया कि उक्त समारोह में हाईस्कूल व इण्टरमीडिएट परीक्षा 2016 में 85 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले मेधावी बच्चों को सम्मानित किया जायेगा।