21 हजार शिवलिंग का हुआ पूजन
https://www.shirazehind.com/2016/08/21.html
जफराबाद। सिरकोनी विकास खण्ड क्षेत्र के कजगांव बाजार पानी टंकी के पास स्थित बाबा बालक दास आश्रम पर बुधवार को स्वामी अम्बुजानन्द जी महाराज के नेतृत्व में रूद्राभिषेक पूजन का कार्यक्रम विधि विधान से सम्पन्न हुआ है। इस पूजन में भक्तों द्वारा मिट्टी के निर्मित 21 हजार शिवलिंगों का पूजन किया गया तथा पूजन के बाद उपस्थित हजारों भक्तों में प्रसाद का वितरण किया गया। इस अवसर पर अरविन्द पटेल, मुन्ना गौड़, रमेश, भुवाल सेठ, राजेश सेठ, महेन्द्र विश्वकर्मा, धु्रव सिंह, राहुल सिंह, वीरेन्द्र कुमार गौतम, देवेन्द्र पटेल, विनोद शर्मा, मनीष सेठ, विमल सिंह सहित भारी संख्या में भक्तगण उपस्थित रहे।