दुष्कर्म के आरोपी की 20 दिन बाद भी नहीं
https://www.shirazehind.com/2016/08/20_30.html
जौनपुर। जिले के बक्शा थाना क्षेत्र के मंगरेसर गांव की एक किशोरी के साथ बीते 10 अगस्त को गांव के ही नितेश तिवारी पुत्र कन्हैया लाल ने दुष्कर्म किया। इसके बादबड़ी मुश्किल से थाने पर धारा 376 का मुकदमा दर्ज किया गया लेकिन आरोपी को पुलिस 20 दिन बाद भी गिरफ्तार कर सकी। पीड़िता के पिता ने मंगलवार को पुलिस कार्यालय पहुंचकर गिरफ्तारी की मांग किया। ज्ञात हो कि उक्त गांव की 16 वर्षीया किशोरी को 10 अगस्त को भोजन करने जा रही थी तभी नितेश तिवारी ने उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया जब मैं घर में आया तो वह चारपाई के नीचे घुस गया। जब मेरी पत्नी चिल्लाने लगी तो वह मुझे जान से मारनेकी धमकी देकर भाग गया। इसके बाद सौरभ तिवारी अभियुक्त को बचाने के लिए मुझे जान से मारने की धमकी देने लगा। थाने पर गया तो दरोगा ने डंाटकर भगा दिया।