विधान सभा चुनाव 2017 को सम्पन्न कराने के लिए हुई बैठक

जौनपुर। आगामी विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2017 के कार्यो को सफलतापूर्वक समय से सम्पन्न कराने हेतु निम्नलिखित अधिकारियों को प्रभारी/सहायक प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है। इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी भानुचन्द्र गोस्वामी ने सभी प्रभारी अधिकारियों/सहायक प्रभारी अधिकारियों को अपने से सम्बन्धित निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सभी दायित्व का निर्वाहन समय से सम्पन्न कराने के लिए अभी से तैयारी करने का निर्देश दिया है। बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी उमाकान्त त्रिपाठी ने सभी अधिकारियों को निर्वाचन अधिकारी द्वारा सौपे गये दायित्वों के बारे में विस्तार से जानकारी दिया, अगली बैठक में कार्ययोजना तैयार कर लाने का निर्देश दिया। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि यह आदेश तत्काल प्रभाव से प्रभावी है। उन्होंने नियुक्त समस्त प्रभारी अधिकारी/सहायक प्रभारी अधिकारी को निर्देशित किया है कि आवंटित निर्वाचन संबंधी कार्य को भारत निर्वाचन आयोग/मुख्य निर्वाचन अधिकारी उ0प्र0 लखनऊ से प्राप्त आदेश/निर्देश एवं मेरे द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुरूप कार्य करेंगे तथा प्रगति संबंधी सूचना उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं अधोहस्ताक्षरी को उपलब्ध करायेंगे। निर्वाचन कार्य में अपने सहयोग के लिए विभागीय अधिकारियों/कर्मचारियों से अपना सहयोग ले सकते है। प्रभारी अधिकारी शीतला प्रसाद मुख्य विकास अधिकारी को अनुभाग मतदान/मतगणना कार्मिक/माइक्रो आब्जर्वर ई0वी0एम0 हेतु मास्टर टेªनर की नियुक्ति/प्रशिक्षण, सहायक प्रभारी अधिकारी दयाराम जिला विकास अधिकारी, उमाशंकर वर्मा जिला सूचना विज्ञान अधिकारी, भाष्कर मिश्र जिला विद्यालय निरीक्षक, गजराज यादव बेसिक शिक्षा अधिकारी, प्रभारी जिला पंचायत राज अधिकारी जगदीश त्रिपाठी को अनुभाग प्रभारी अधिकारी ईवीएम/प्रशिक्षण, सहायक प्रभारी अधिकारी सभाशंकर यादव सचिव मण्डी समिति, शिवबालक राम प्रधानाचार्य औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सिद्दीकपुर, राकेश वर्मा प्रधानाचार्य राजकीय पालिटेक्निक को ईवीएम की प्राप्ति /प्रेषण/एफएलसी/आयोग के साफ्टवेयर में फीडिंग तथा निर्वाचन एवं प्रशिक्षण हेतु रिटर्निग आफिसर/सहायक रिटर्निग आफिसर एवं संबंधित को नियमानुसार समय समय पर ईवीएम उपलब्ध कराना एवं कार्य समाप्ति के पश्चात वापस प्राप्त करने तथा रखरखाव एवं ईवीएम संचालन प्रशिक्षण संबंधी समस्त कार्य हेतु, प्रभारी अधिकारी राकेश कुमार वरिष्ठ कोषाधिकारी, व्यय लेखा, अनुभाग व्यय अनुवीक्षण तंत्र व बजट अग्रिम आहरण एवं यात्रा भत्ता भुगतान, सहायक अधिकारी रोधश्याम मुख्य लेखाधिकारी डीआरडीए, चन्द्रशेखर भाष्कर लेखा अधिकारी बेसिक शिक्षा, सुबाष सिंह लेखाधिकारी जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय व्यय अनुवीक्षण टीमों का गठन एवं उनके कार्यो का निरीक्षण, निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यार्थियों के निर्वाचन व्यय लेखा पंजिका एवं रसीद की जॉच तथा ससमय उनके लेखे प्राप्त कर आयोग को प्रेषित करना, मतदान/मतगणना कार्मिकों को यात्रा भत्ता की अग्रिम धनराशि सेक्टर मजिस्टेªटवार वितरण तथा बजट आहरण संबंध समस्त कार्य, प्रभारी अधिकारी राम सिंह मुख्य राजस्व अधिकारी अनुभग नोडल अधिकारी आदर्श आचार संहिता/शिकायत एवं सम्पत्ति विरूपण, सभी उप जिलाधिकारी सहायक प्रभारी आदर्श आचार संहिता का अनुपालन प्राप्त शिकायतों की जांच/निस्तारण तथा सम्पत्ति विरूपण संबंधी समस्त कार्य एवं संबंधित प्रकरण की जांचोपरान्त निस्तारण आख्या समय से भारत निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन अधिकारी को प्रेषित किया जाना, प्रभारी अधिकारी रत्नाकर मिश्रा नगर मजिस्टेªट को अनुभाग वाहन एवं यातायात, मानचित्र तथा जोनल/सेक्टर, मजिस्टेªट को नियुक्ति वाहन एवं यातायात (ईधन व्यवस्था), सहायक प्रभारी अधिकारी एल बी सिंह सहा0 सम्भागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन, सौरभ कुमार सहा0 सम्भागीय परिवाहन अधिकारी प्रर्वतन, केशरी नन्दन सहा0 क्षेत्रीय प्रबन्धन रोडवेज, रामनरेश वर्मा अवर अभि0 मास्टर प्लान, राकेश तिवारी जिलापूर्ति अधिकारी को रूटचार्ट की तैयारी, सम्पूर्ण एरिया का स्कैच मैप/ब्लू प्रिन्ट तैयार करना तथा विधानसभावार जोनल/सेक्टर मजिस्टेªट की नियुक्ति तथा नक्शा तैयार कराना निर्वाचन में प्रयुक्त समस्त हल्की/भारी गड़ियों के लिए ईधन की व्यवस्था कराना तथा निर्वाचन के पश्चात सत्यापित बीजक कार्यालय को उपलब्ध कराना, प्रभारी अधिकारी राम सिंह उप संचालक चकबन्दी, लेखन सामग्री/प्रपत्रों की छपाई सहायक प्रभारी अधिकारी राम प्रवेश प्रसाद सिंह चकबन्दी अधिकारी को मतदान/मतगणना में प्रयोग किये जाने वाले लेखन सामग्रियों का आंकलन/आपूर्ति तथा प्रपत्रों का मुद्रण कराना तथा पोलिंग स्टेशनवार स्टेशनरी के थैले तैयार करने सम्बन्धी समस्त कार्य। पोलिंग पार्टियों को वितरण हेतु सहा0 रिटनिंग आफिसरों को उपलब्ध कराना तथा राजकीय मुद्रणालय/निर्वाचन विभाग से प्राप्त होने वाले सामग्रियों/प्रपत्रों समय से प्राप्त करना एवं मतदान के पश्चात अवशेष स्टेशनरी प्राप्त कर निर्वाचन कार्यालय में जमा कराने सम्बन्धी समस्त कार्य, प्रभारी अधिकारी एवं प्रेक्षक को प्राप्त कराये जाने वाली स्टेशनरी का आंकलन कर जिलाधिकारी से अनुमोदन प्राप्त कर आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने संबंधी समस्त कार्य, प्रभारी अधिकारी कृष्ण गोपाल सारस्वत अधिशासी अभियंता प्रान्तीय खण्ड लोक निर्माण विभाग को टेन्ट फर्नीचर बैरिकेटिंग व्यवस्था, सहा0 संजय कुमार श्रीवास्तव सहा0 अभियन्ता निर्माण खण्ड-2 को नामांकन से मतगणना टेन्ट फर्नीचर एवं बैरीकेटिंग, प्रकाश व साउड की व्यवस्था, बी के गुप्ता अधि0 अभि0 विद्युत  को विद्युत एवं साउण्ड व्यवस्था, सहायक आयुक्त स्टैम्प सरिता राय, श्रीराम परियोजना अधिकारी नेडा, कन्ट्रोल रूम प्रभारी, एपी पाठक डीएफओ प्रेक्षक प्रभारी, सहायक में 10 अधिकारी, राम नारायन यादव जिला अर्थ एवं सख्या अधिकारी सूचना प्रेषण प्रभारी, एच पी सिंह उपायुक्त उद्योग केन्द्र मतपत्र व्यवस्था प्रभारी, राम सिंह मुख्य राजस्व अधिकारी सर्विस मतदाता एवं जिला योजना प्रबन्धन, राकेश तिवारी डीएसओ खानपान व्यवस्था प्रभारी, अशोक उपाध्याय उपनिदेशक कृषि वीडियोंग्राफी व्यवस्था प्रभारी, डा रविन्द्र कुमार सीएमओ चिकित्सा व्यवस्था प्रभारी, कृष्ण कुमार त्रिपाठी प्रभारी जिला सूचना अधिकारी मीडिया/मीडिया सेंटर प्रभारी, एन के दूबे अधि0अभि0 पीएमजेएसवाई डिमांर्केशन/स्ट्रांग रूम प्रभारी, संजय कुमार पाण्डेय उपायुक्त मनरेगा स्वीप योजना प्रभारी, सभी उपजिलाधिकारी/तहसीलदार मतदाता सूची प्रभारी उपस्थित रहे।

Related

news 3351832373929712278

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item