19 को धार्मिक अनुष्ठान का समापन, हवन-पूजन के साथ होगा भण्डारा
https://www.shirazehind.com/2016/08/19.html
जौनपुर। बीते माह 19 जुलाई से शुरू अखण्ड ऊं नमः शिवाय अनुष्ठान का समापन 19 अगस्त को होगा जिसके बाद हवन-पूजन के साथ भण्डारा भी सुनिश्चित है। यह आयोजन सिरकोनी क्षेत्र के गोपीपुर गांव में स्थित ऐतिहासिक रामजानकी मन्दिर के प्रांगण में बाबा बजरंग दास त्यागी की देख-रेख में चल रहा है। इस आशय की जानकारी देते हुये गोपीपुर रामलीला समिति के अध्यक्ष रविन्द्र सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि कार्यक्रम की समाप्ति के बाद बाबा त्यागी जी पूर्ण रूप से अन्न त्याग करके फलाहारी जीवन में हो जायेंगे। कार्यक्रम में विजय प्रकाश, संतोष सिंह, बलराम यादव, छोटे लाल, शोभनाथ यादव, शिवशंकर, पप्पू सिंह, रमेश सिंह आदि लोगों का सहयोग बराबर मिल रहा है।