राष्ट्रीय मासिक लोक अदालत में 1776 वादों का हुआ निस्तारण
https://www.shirazehind.com/2016/08/1776.html
जौनपुर। राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में आज दीवानी न्यायालय परिसर में
राष्ट्रीय मासिक लोक अदालत का आयोजन जनपद न्यायाधीश नन्द लाल की अध्यक्षता
में किया गया। इस अवसर पर न्यायपालिका के अधिकारीगण, प्रशासनिक अधिकारीगण
एवं प्राधिकरण के सदस्यगण, अधिवक्तागण, काफी संख्या में वादकारीगण,
कर्मचारीगण उपस्थित रहे। इस राष्ट्रीय मासिक लोक अदालत में विभिन्न अदालतों
के माध्यम से दीवानी के 22 वाद, लघु अपराधिक 1490 वाद, राजस्व के 132 वाद,
चकबन्दी के 31 वाद, वैवाहिक के 11 वाद, भरण पोषण के 29 वाद, स्टैम्प एक्ट
के 9 वाद, विद्युत के 43 वाद, उत्तराधिकार के 7 वाद, एमएसीपी के 2 वाद यानी
कुल 1776 वादों के निस्तारण के फलस्वरूप 1950 व्यक्ति लाभान्वित हुए। लघु
आपराधिक वादों में वतौर अर्थदण्ड के रूप में 2563385 रू0 जमा कराया गया।
पारिवारिक न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश द्वारा भरण-पोाषण/वैवाहिक मामलों
से संबंधित वादों के निस्तारण के फलस्वरूप सुलह के रूप में प्रथम पक्ष को
375000 रू0 की धनराशि दिलायी गयी। स्टैम्प वादों में रू0 84250 स्टैम्प कमी
की पूर्ति करायी गयी। उत्तराधिकार वादों में रू0 3753363 के उत्तराधिकार
प्रमाण पत्र जारी करने के निर्देश निर्गत हुए, मोटर दुर्घटना से पीड़ित
व्यक्तियों को प्रतिकर के रूप में 185000 की राशि दिलाई गई। इस अवसर पर
काशी गोमती ग्रामीण बैंक वोडा फोन व बीएसएनएल के वाद प्रलिटिगेशन स्तर पर
देखे गये जिसमें कुल 4308 वाद लगाये गये जिसमें 295 वादों का निस्तारण एवं
जिसके फलस्वरूप रू0 602550 नगद वसूली की गई। उक्त जानकारी सिविल जज/सचिव
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण राजीव कुमार पालीवाल ने दी है।