राखी प्रतियोगिता में 100 बच्चो ने लिया भाग
https://www.shirazehind.com/2016/08/100.html
जौनपुर। लायन्स एव लायनेस क्लब जौनपुर ‘गोमती’ ने भाई-बहन के पवित्र त्योहार के पूर्व ढालगर टोला स्थित ब्लासम स्कूल मे आज राखी बनाओं प्रतियोगिता का आयोजन किया। जिसमे विद्यालय के कक्षा 6 से लेकर कक्षा 12 तक के छात्र एवं छात्राओं ने भाग लिया। सभी बच्चे अपने द्वारा लाये गये रक्षा बन्धन सामग्रियों की सहायता से पूर्व निर्धारित समय 30 मिनट मे अपने-अपने राखी को बनाया। बच्चो द्वारा निर्मित राखियों मे से जूनियर व सीनियर वर्ग मे प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं चर्तुथ पुरस्कार हेतु राखी का चयन निर्णायक कमेटी के सदस्य प्रधानाचार्या बबिता श्रीवास्तव, धीरज साहू लाय0 प्रतिमा गुप्ता, लाय0 सुधा मौर्या, ला0 मनीष गुप्ता, ने मिल कर किया। प्रतियोगिता में लगभग 100 बच्चो ने भाग लिया। निर्णायक कमेटी द्वारा घोषित पुरस्कार मे जूनियर वर्ग मे क्रमशः अजरा फातमा को प्रथम श्रेया को द्वितीय व आदित्य मौर्य को तृतीय एवं वैभव साहू को चर्तुथ पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इसी क्रम मे सीनियर वर्ग मे सहजिल को प्रथम, सलोनी केसरवानी को द्वितीय व कुशल जायसवाल को तृतीय पुरस्कार तथा प्रिया झा को चर्तुथ पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इसी क्रम मे प्रतिभागी सभी बच्चो को सांत्वना पुरस्कार से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विद्यालय प्रबंधक सैय्यद शम्स अब्बास ने प्रतिभागी बच्चो को उद्बोधित करते हुए कहा कि बच्चो को हमेशा किसी भी प्रतियोगिता या परीक्षा मे अपना शत-प्रतिशत योगदान देना चाहिए। क्योंकि थोड़ी-थोड़ी कमी से बच्चे प्रतियोगिता से बाहर हो जाते है। उन्होंने कहा कि जो बच्चे असफल हो गये है उन्हें अपने इसी असफलता को सफलता की सीढ़ी बना कर आगे बढ़ना चाहिए और असफलता से कभी निराश नही होना चाहिए। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे क्लब अध्यक्ष ला0 मनीष गुप्ता ने कहा कि बच्चो को हमेशा सभी प्रतियोगिता मे बिना किसी परिणाम की अपेक्षा किये हुये भाग लेना चाहिए इससे बच्चों में प्रतियोगिता के प्रति लगाव बढ़ता है, और उनका मानसिक विकास होता है जिससे वे जीवन में असफलता प्राप्त होने से टूटते नही। कार्यक्रम का संचालन सचिव ला0 दिनेश श्रीवास्तव ने किया। कार्यक्रम मे मुख्य रूप से ला0 गणेश साहू, ला0 सुभाष सोनकर ला0 संजीव गुप्ता, लाय0 खुशबू साहू, लाय0 कंचन गुप्ता, ला0 अजय गुप्ता, ला0 सुधाकर मौर्य, अजरा बानो, सुप्रिया पाठक, सविता अंजूम, नेहा मिर्जा, आदि लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम के संयोजक ला0 धीरज साहू, रहे। लाय0 प्रतिमा गुप्ता ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।