बरसात के मौसम में हो सकती है पशुओ को बीमारी : C V O
https://www.shirazehind.com/2016/07/c-v-o.html?m=0
जौनपुर। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा0 विरेन्द्र सिंह ने
बताया कि बरसात का मौसम शुरू होते ही पशुओं में बीमारी शुरू हो जाती है।
जिसमें से गलाघोटू एवं लगड़िया प्रमुख है। इसीलिए पशुपालन विभाग द्वारा
अभियान चलाकर पशुओं में टीकाकरण कराया जा रहा है। गलाघोटू में पशु को तेज
बुखार आता है और पशु जुगाली करना बन्द कर देता है, लार बहने लगती है, गले
में सुजन आ जाती है और घर-घराहट की आवाज आने लगती है पशु की जीभ में भी
सूजन आ जाने से चारा पानी खाना छोड देता है अगर समय पर इलाज न हुआ तो पशु
की मृत्यु भी हो जाती है इस रोग की रोकथाम के लिए विभाग द्वारा टीकाकरण का
कार्य जून माह से ही किया जा रहा है अब तक 398 गांव में 131023 पशुओं का
टीकाकरण किया जा चुका है और जिन गांवों में अभी तक टीकाकरण नही हुआ है वहॉ
शीघ्र ही कराया जायेगा। पुशपालकों से अपील किया है कि वे टीकाकरण टीम के
पहुॅचनें पर अपना पूर्ण सहयोग दे ताकि समय से समस्त पशुओं का टीकाकरण किया
जा सके।
पशुओं की
नस्ल सुधार कार्यक्रम के अन्तर्गत पशुपालन विभाग उच्च गुणवत्ता वाले नस्ल
के वीर्य से पशुओं में कृत्रिम गर्भाधान किया जा रहा है। वर्ष 2016-17 में
अबतक कुल 59213 पशुओं में कृत्रिम गर्भाधान किया जा चुका है इस वर्ष कुल
270435 पशुओं में कृत्रिम गर्भाधान करने का लक्ष्य है।