गौराबादशाहपुर कांवरियों का जत्था बाबा धाम के जलाभिषेक के लिये रवाना
https://www.shirazehind.com/2016/07/blog-post_970.html?m=0
गौराबादशाहपुर(जौनपुर) कस्बे से श्रावण माह के पहले सोमवार को कांवरियो का जत्था बाबा बैजनाथ धाम को जलाभिषेक के लिये रवाना हुआ।
कस्बे
से सेामवार की सुबह हरिशंकर बाबा के नेतृत्व में कांवरियो का जत्था
गौराबादशाहपुर से बाबा धाम के लिये रवाना हुआ। इस जत्थे की खास बात यह रही
कि हर वर्ष गौराबादशाहपुर से जहां चार, छः, सात की संख्या में कांवरिये कई
जत्थो में भगवान शिव के जलाभिषेक को जाते थे वही इस वर्ष सभी कांवरियो ने
एक राय होकर 51 की संख्या में जालभिषेक का निर्णय लिया तथा सोमवार को
हरिशंकर बाबा के नेतृत्व में लालजी, बिरजू, संजय राजबहादुर, कल्लू,
बसन्तू, सत्केश, सन्नी, अजय, बिन्दू, पिन्टू, सूर्यमणि, प्रदीप, सतीश सहित
कुल 51 लोगो ने बाबा बैजनाथ के जयकारे लगाते हुये बाबा धाम के लिये
प्रस्थान किया। जत्थे का नेतृत्व कर रहे हरिश्ंकर बाबा नें कहा कि देवो के
देव महादेव से वे अपने क्षेत्र मे बारिश होनें के लिये प्रार्थना करेंगे
तथा विश्व शांति के लिये विशेष जलाभिषेक करेंगे। इस अवसर पर कस्बा निवासियो
ने कांवरियो को शगुन देकर विदाई दी तथा कांवरियो के पैर छूकर उनसे
आशीर्वाद लिया।