तबादला के एक माह बाद भी सरकारी आवास में जमे हैं एसडीएम साहब!
https://www.shirazehind.com/2016/07/blog-post_965.html
केराकत, जौनपुर। गैरजनपद में तबादला होने के लगभग एक माह बाद भी उपजिलाधिकारी सुशील लाल श्रीवास्तव द्वारा सरकारी आवास खाली न करके कब्जा किया गया है जिसके चलते नवागत उपजिलाधिकारी सहदेव प्रसाद मिश्र को मजबूरी में सरकारी आवास से दूर डाक बंगले में रहना पड़ रहा है।
मालूम हो कि निवर्तमान उपजिलाधिकारी जहां पूर्व में कई बार तबादला के बाद भी सत्ता पक्ष के चलते खासे चर्चा में रहने के साथ ही अपना तबादला रूकवाने में सफल रहे हैं। वहीं जनचर्चा है कि क्या वे पूर्व की भांति इस बार भी अपना तबादला रूकवाकर केराकत मंे बने रहने के प्रयास में लगे रहने से ही सरकारी आवास आज भी खाली नहीं कर रहे हैं। यही कारण है कि आज भी निवर्तमान उपजिलाधिकारी के परिवार की दीमारदारी करने में कई सरकारी कर्मी भी लगे हुये हैं।
मालूम हो कि निवर्तमान उपजिलाधिकारी जहां पूर्व में कई बार तबादला के बाद भी सत्ता पक्ष के चलते खासे चर्चा में रहने के साथ ही अपना तबादला रूकवाने में सफल रहे हैं। वहीं जनचर्चा है कि क्या वे पूर्व की भांति इस बार भी अपना तबादला रूकवाकर केराकत मंे बने रहने के प्रयास में लगे रहने से ही सरकारी आवास आज भी खाली नहीं कर रहे हैं। यही कारण है कि आज भी निवर्तमान उपजिलाधिकारी के परिवार की दीमारदारी करने में कई सरकारी कर्मी भी लगे हुये हैं।