मेहनत की फसल को ऐसे न गवाएं, अपनी फसल का बीमा अवश्य कराएं : जिलाधिकारी

 जौनपुर।  जिलाधिकारी भानुचन्द्र गोस्वामी की ने बताया कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अवश्य कराये, जिससे किसानों को प्राकृतिक आपदाओं, कृमियों एवं रोगों के कारण किसी भी संसूचित फसल के नष्ट होने की स्थिति में किसानों को वित्तीय सहायता एवं बीमा कवरेज प्रदान किया जा सके। जिलाधिकारी ने सभी बैंकों को 28 जुलाई तक ऋण लेने के लिए किसानों को अपने बैंक से सम्पर्क कर खतौनी की नकल, घोषणा पत्र भरकर जमा करके तथा रसीद भी प्राप्त करले। उन्होंने मौसम के दौरान प्रतिकूल मौसम एवं सामान्य उपज से 50 प्रतिशत कम उपज आने पर 25 प्रतिशत की क्षतिपूर्ति राशि कृषक को अग्रिम तौर पर प्रदान की जाएगी जो कि योजना के प्रावधानुसार संयुक्त सर्वेक्षण तथा संबंधित विभाग द्वारा उपलब्ध कराए गए मौसम संकेतम अनुमान के आधार पर होगी। उन्होंने यह भी बताया कि राज्य सरकार द्वारा संसूचित क्षेत्रों में अधिसूचित फसलों को उगाने बटाईदारों, काश्तकारों सहित सभी किसान कवर किये जाने के योग्य है। जिले में एक लाख दस हजार किसान क्रेडिट कार्ड धारक है। किसान को प्रीमियम राशि का दो प्रतिशत किसान को मौसम आधारित खरीफ फसल बीमा के लिए देना होगा। यदि कोई किसान बटाई पर खेती करता है तो जमीन के मालिक से अनुबन्ध पत्र जमा करना होगा। जिलाधिकारी ने सभी बैंकों को शतप्रतिशत लोन करने का निर्देश दिया है उन्होंने बैंकों को कहा कि मानवीय आधार पर अधिक से अधिक किसानों को इसका लाभ दिलाये। उप निदेशक कृषि अशोक उपध्याय ने बताया कि जिले में सात लाख से अधिक खातेदार किसान है जिसमें दो लाख नवासी हजार कृषि विभाग से सम्बन्धित है। उन्होंने सभी किसानों को यह भी बताया कि ऋण लेने वाले/ ऋण न लेने वाले के लिए सभी बैंकों मे फार्म उपलब्ध करा दिया गया है। सभी बैंक प्रबन्धकों को निर्देशित किया है कि 30 जुलाई तक डीडी बनाकर तैयार रखना है एवं 5 अगस्त तक ओरियन्टल बीमा कम्पनी को प्राप्त कराना है।

Related

news 6451938000244860070

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item