नसीमुद्दीन को नेता प्रतिपक्ष से हटाया नही गया तो महिलायें सड़क से लेकर संसद आन्दोलन करेगी
https://www.shirazehind.com/2016/07/blog-post_924.html?m=0
जौनपुर। भारतीय जनता पार्टी की आपातकालीन बैठक जिला उपाध्यक्ष
किरन श्रीवास्तव के मियांपुर स्थित निवास पर हुई जिसमें प्रदेश उपाध्यक्ष
दयाशंकर सिंह जी के परिवार को लेकर जिस तरह से लखनऊ के हजरतगंज चौराहे पर
खुले आम दयाशंकर सिंह के मॉ, बहन,पत्नी और 12 साल की अबोध बेटी के लिए बसपा
के बड़े नेता नसीमुद्दीन से लेकर रामअचल राजभर एवं अन्य कार्यकर्ता जिस तरह
से पेश करो, पेश करो नारे लगा रहे थे वह घोर निन्दनीय है। दयाशंकर को जो
सजा मिलनी थी वह पार्टी ने दे दिया था तो फिर बसपा की मुखिया ने इस तरह का
भेद भाव क्यों किया। भाजपा नेत्री डॉ0 रंजना सिंह ने कहा कि एक महिला होकर
जिस तरह से खुद पर कही हुई टिप्पणी को मायावती जी नहीं बर्दास्त कर पायीं ,
और दयाशंकर के परिवार को जिस तरह से अपशब्दो से चीरहरण किया जा रहा था वह
क्या महिला का सम्मान नहीं? माधुरी गुप्ता ने कहा कि खुद को दलित मानने
वाली मायावती जी से मैं पूछना चाहूंगी कि क्या पूरे भारत देश में वही एक
महिला हैं जो सम्मान के लायक है। जिलामंत्री पूनम विश्वकर्मा ने कहा कि
चाहे दयाशंकर सिंह की बेटी हो या फिर किसी दलित की, समाज में सम्मान दोनो
का बराबर है। पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अनीता सिद्धार्थ ने कहा कि अगर
तत्काल नसीमुद्दीन को नेता प्रतिपक्ष से हटाया नही गया तो महिलायें सड़क से
लेकर संसद तक विरोध करेगी। अनुपमा राय ने कहा कि खुद को देवी कहने वाली
मायावती जी जब जीते जी खुद को पत्थरों में चुनवा ली हैं तो भला कैसे एक
महिला का दर्द उन्हें महसूस हो। किरन मिश्रा ने बैठक में आये सभी के प्रति
आभार व्यक्त किया। इस बैठक में मुख्य रूप से कमला सिंह, सुभद्रा
विश्वकर्मा, नन्दनी मिश्रा, गीता उपस्थित रही। उक्त जानकारी किरन
श्रीवास्तव जिला उपाध्यक्ष ने दी है।