नसीम अध्यापक पुरस्कार से सम्मानित
https://www.shirazehind.com/2016/07/blog-post_870.html?m=0
जौनपुर । शासन द्वारा मदरसा शिक्षकों को राज्य अध्यापक पुरस्कार योजना से सम्मानित करने की योजना के अन्तर्गत वर्ष 2014-15 में पूरे प्रदेश में 9 मदरसा अध्यापकों का चयन किया गया। जिसमें प्रदेश में पहली बार जनपद में स्थित अनुदानित मदरसा रफीकुल इस्लाम गौराबादशाहपुर में कार्यरत सहायक अध्यापक अर्लिया डाॅ मो0 नसीम का चयन किया गया है। डाॅ0 नसीम को पुरस्कार उन्हे शिक्षा शास्त्र विषय में उनके द्वारा उर्दू में लिखी गयी पुस्तकों एवं मदरसा शिक्षा में दिये गये योगदान के फलस्वरूप प्रदान किया गया है। इस पुरस्कार के अन्तर्गत प्रशस्ति पत्र, साल, स्मृति चिन्ह एवं 10हजार रूपये का डिमांण्ड डाट प्रदान किया गया है। शासन से यह पुरस्कार होने के फलस्वरूप जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी एस एन सिंह द्वारा प्रदान किया गया। जिसमें जिले के वरिष्ठतम प्रधानाचार्य डा0 राजाउल्लाह एवं अन्य मदरसा शिक्षक व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।