एनसीसी के बच्चों ने नशा मुक्ति पर निकाली जागरूकता रैली
https://www.shirazehind.com/2016/07/blog-post_850.html?m=0
जौनपुर। 8 बटालियन के एनसीसी कैडेटों द्वारा नशा मुक्ति अभियान के तहत रैली निकाली गयी जिन्होंने नगर भ्रमण करके लोगों को जागरूक किया। इसके पहले रैली को कैम्प कमाण्डेंट ले. कर्नल परमजीत सिंह ने फ्लैग दिखाकर रवाना किया। रैली टीडीपीजी कालेज से निकलकर रोडवेज तिराहे से कचहरी के बीच से लाइन बाजार होते हुये पुनः कालेज परिसर में स्थित कैम्प एरिया में पहुंचकर समाप्त हो गयी। रैली में शामिल कैडेट्स लोगों को नशा मुक्ति का संदेश देते हुये जागरूक कर रहे थे। रैली के समापन पर कैम्प कमाण्डेंट श्री सिंह ने कहा कि नशा समाज के लिये अभिशाप है, क्योंकि यह परिवार के साथ समाज में बुराई फैलाती है। रैली में कैम्प एजुटेंट मेजर आरपी सिंह, मेजर एसएन सिंह, ले. निर्मला, फस्र्ट आफिसर सुरेन्द्र प्रताप सिंह, थर्ड आफिसर मिश्रा जी, सूबेदार मेजर जिले सिंह सहित मिलिट्री स्टाफ शामिल रहे।