पम्पिंग सेट के साफ्टीन में फंसने में किशोरी की मौत

जफराबाद। स्थानीय थानाक्षेत्र के अन्र्तगत स्थित टकटकपुर गांव में शुक्रवार की सुबह गांव में ही स्थित एक पम्पिंग सेट पर कपड़ा साफ करते हुए एक 15 वर्षीय बालिका का दुपट्टा साफ्टीन में फंसने के कारण बालिका भी साफ्टीन की चपेट में आ गयी जिससे उसका सिर धड़ से अलग हो गया। सूचना पर पहुॅची जफराबाद पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया।
जानकारी के अनुसार उक्त गांव निवासी रामू गौड़ के साले सुरेश गोैड़ की पुत्री ज्योति उम्र 15 वर्ष गांव में स्थित एक पम्पिंग सेट पर सुबह स्नान करने के लिए गयी हुई थी। बताया जाता है कि स्नान करने के बाद ज्योति पास में ही बैठकर कपड़ा साफ कर ही थी अचानक उसका दुपट्टा पम्पिंग सेट के साफ्टीन में फंसने के कारण ज्योति भी साफ्टीन की चपेट में आ गयी और देखते ही देखते उसका सिर धड़ से अलग हो गया। सूचना पर हमराहियों के साथ मौके पर पहुॅचे चैकी प्रभारी अजीत सिंह ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया।

Related

news 2217234250233308678

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item