पम्पिंग सेट के साफ्टीन में फंसने में किशोरी की मौत
https://www.shirazehind.com/2016/07/blog-post_809.html
जफराबाद। स्थानीय थानाक्षेत्र के अन्र्तगत स्थित टकटकपुर गांव में शुक्रवार की सुबह गांव में ही स्थित एक पम्पिंग सेट पर कपड़ा साफ करते हुए एक 15 वर्षीय बालिका का दुपट्टा साफ्टीन में फंसने के कारण बालिका भी साफ्टीन की चपेट में आ गयी जिससे उसका सिर धड़ से अलग हो गया। सूचना पर पहुॅची जफराबाद पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया।
जानकारी के अनुसार उक्त गांव निवासी रामू गौड़ के साले सुरेश गोैड़ की पुत्री ज्योति उम्र 15 वर्ष गांव में स्थित एक पम्पिंग सेट पर सुबह स्नान करने के लिए गयी हुई थी। बताया जाता है कि स्नान करने के बाद ज्योति पास में ही बैठकर कपड़ा साफ कर ही थी अचानक उसका दुपट्टा पम्पिंग सेट के साफ्टीन में फंसने के कारण ज्योति भी साफ्टीन की चपेट में आ गयी और देखते ही देखते उसका सिर धड़ से अलग हो गया। सूचना पर हमराहियों के साथ मौके पर पहुॅचे चैकी प्रभारी अजीत सिंह ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया।
जानकारी के अनुसार उक्त गांव निवासी रामू गौड़ के साले सुरेश गोैड़ की पुत्री ज्योति उम्र 15 वर्ष गांव में स्थित एक पम्पिंग सेट पर सुबह स्नान करने के लिए गयी हुई थी। बताया जाता है कि स्नान करने के बाद ज्योति पास में ही बैठकर कपड़ा साफ कर ही थी अचानक उसका दुपट्टा पम्पिंग सेट के साफ्टीन में फंसने के कारण ज्योति भी साफ्टीन की चपेट में आ गयी और देखते ही देखते उसका सिर धड़ से अलग हो गया। सूचना पर हमराहियों के साथ मौके पर पहुॅचे चैकी प्रभारी अजीत सिंह ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया।