फूलन देवी हत्याकाण्ड की हो सीबीआई जांच
https://www.shirazehind.com/2016/07/blog-post_804.html
जौनपुर। प्रगतिशील मानव समाज पार्टी के तत्वावधान में सात सूत्रीय मांगों के समर्थन में कलेक्ट्रेट में सोमवार को धरना दिया गया और प्रधानमंत्री तथा प्रदेश के राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन जिला प्रशासन को सौपा गया। सभा को सम्बोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि पूर्व सांसद फूलन देवी की हत्याकाण्ड की सीबीआई से जांच करायी जाय। इसके साथ ही 17 अति पिछड़ी जातियों को अनुसूचिज जाति में शामिल किया जाय। उन्होने कहा कि अनुसूचित जाति का कोटा 22 से 35 प्रतिशत किया जाय। युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामधनी बिन्द व राम बचन सहानी,ने कहा कि प्रदेश के विकास के लिए पूर्वान्चल का गठन अति आवश्यक है। मनरेगा में काम करने वाले की मजदूरी 500 की जाय। गाजीपुर जिले के सत्येन्द्रबिन्द ने भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ते हुए शासन सत्ता के सम्मुख आत्मदाह कर लिया उसके परिजनों को शासन 20 लाख का मुआवजा दे। बेसिक विद्यालयों में एडमिशन के आधार पर कक्षोन्नति न देकर गुणवत्ता के आधार पर दी जाय ताकि बच्चों के साथ न्याय हो सके। इस अवसर पर शिवधनी सरोज, गणेश बिन्द, हरी बिन्द, राम मिलन बिन्द, सबलू, दीना, अमरावती, शिव कुमार व सोना बिन्द ने सम्बोधित किया।