मुख्य चिकित्साधिकारी ने किया सघन दस्त नियंत्रण पखवाड़ा का उद्घाटन

 जौनपुर। मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 रवीन्द्र कुमार ने आज प्रातः 11 बजे जिला महिला चिकित्सालय परिसर में सघन दस्त नियंत्रण पखवाड़ा का उद्घाटन ओ.आर.एस. एवं जिंक टैबलेट की खुराक 5 वर्ष से कम उम्र के दर्जनों बच्चों को पिलाकर किया गया। जिले में भारत सरकार एवं प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार आज से 8 अगस्त तक पूर्व की भॉति सघन दस्त नियंत्रण पखवाड़ा मनाया जायेगा। सघन दस्त नियंत्रण पखवाड़ा के तहत जिले के सभी प्राथमिक/सा0स्वास्थ्य केन्द्रों पर चलाया जायेगा, जिसमें दस्त नियंत्रण से संबंधित प्रचार प्रसार व दवा वितरण भी किया जायेगा। मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा बताया गया कि दस्त के दौरान और दस्त के बाद मॉ का दूध, तरल पदार्थ एवं ऊपरी आहार जारी रखे, खाना बनाने एवं खिलाने से पहले और मल साफ करने के बाद साबुन से हाथ अवश्य धोये, दस्त होने पर बच्चे को 14 दिन तक लगातार जिंक की गोली दे। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक पुरूष डा0 एस0के पाडेण्य, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा0 आईएन तिवारी, उप मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 ए के शर्मा, डा0 एस के यादव, बीएमएस डा0 एसपी मिश्रा, डा0 सत्यनारायण, हरिशचन्द्र, सुधीर, डीएमसी रेनू सिंह, पूनम यादव, डा0 ए के पाण्डेय, उपेन्द्र सिंह, अजय सिंह आदि उपस्थित रहे। 

Related

news 2577467886683530754

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item