दवा प्रतिनिधियों ने की आवाज बुलन्द
https://www.shirazehind.com/2016/07/blog-post_749.html
जौनपुर। दवा प्रतिनिधियों के अखिल भारतीय संगठन एफएमआरएआई के तत्वावधान में यूपीएमएसआरए की जिला इकाई के प्रतिनिधि मण्डल द्वारा दवा उद्योग में व्याप्त भ्रष्टाचार एवं कालाबाजारी के विरोध में प्रधानमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन गुरूवार को जिलाधिकारी को दिया गया। जिलाध्यक्ष अजय चैरसिया ने मांगों के बारे में बताया कि दवा उद्योग में व्याप्त भ्रष्टाचार एवं कालाबाजरी बन्द किया जाय। दवाओं के बढ़ते दामों पर लगाम लगायी जाय। सरकारी दवा कम्पनियों को बन्द न किया जाय और बन्द पड़ी इकाइयों को फिर से चलाया जाय। देशी दवा कम्पनियों को बहुराष्ट्रीय कम्पनियों में विलय से बचाया जाय। दवाओं की आन लाइन बिक्री बन्द की जाय तथा जीवन रक्षक दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित की जाय। प्रतिनिधि मण्डल में दिनेश श्रीवास्तव, धर्मेन्द्र श्रीवास्तव, राजेश रावत, मनीष गुप्ता, नीरज श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।