व्यापारियों को उजाड़कर न हो विकास
https://www.shirazehind.com/2016/07/blog-post_739.html
जौनुपर। युवा उद्योग व्यापार मण्डल की एक आवश्यक बैठक जिलाध्यक्ष विवेक सिंह की अध्यक्षता में जायसवाल धर्मशाला में सम्पन्न हुई। बैठक में जीएसटी बिल का विरोध एवं लुम्बिनी-दुद्धी मार्ग के चैड़ीकरण का मुद्दा छाया रहा। जिलाध्यक्ष ने कहा कि जीएसटी बिल के प्रावधान में टैक्स अदायगी में देरी होने पर या हिसाब-किताब में त्रुटि होने पर व्यापारियों को 5 वर्ष की सजा का प्रावधान रखा गया है जो सरासर गलत है। सरकार की मंशा है कि जी.एस.टी. की दर 22 से 25 प्रतिशत होनी चाहिये, जो जनहित में नही है। इससे महंगाई चरम सीमा पर पहुंच जायेगी। जिला महामंत्री प्रदीप सिंह रिंकू ने लुम्बिनी-दुद्धी मार्ग के चैड़ीकरण के विषय में कहा कि निश्चित रुप से जनपद जौनपुर का विकास होना चाहिये, लेकिन व्यापारियों को उजाड़कर नहीं क्योंकि जौनपुर शहर ऐतिहासिक धरोहर के रुप में जानी जाती है। लेकिन यदि शहर के बीचों बीच से शहर के चैड़ीकरण का कार्य होता है तो व्यापारियों को आर्थिक क्षति होगी। अभिताष गुप्ता, देवेश श्री, हेम सिंह, अमित जायसवाल, गुड्डू केडिया आदि प्रमुख लोगों ने सम्बोधित किया।