लायंस क्लब शाहगंज स्टार का अधिष्ठापन समारोह सम्पन्न
https://www.shirazehind.com/2016/07/blog-post_737.html?m=0
प्रदीप जायसवाल सहित पूरी टीम को दिलायी गयी शपथ
जौनपुर। शाहगंज एक होटल में लायंस क्लब शाहगंज स्टार के द्वितीय अधिष्ठापन समारोह का आयोजन हुआ जहां अतिथि के रूप में ला. एमजेएफ सीए अनिल तुलस्यान (मण्डलाध्यक्ष), ला.बीएम सिंह (उप मण्डलाध्यक्ष) रहे। साथ ही मुख्य वक्ता के रूप में पीएमजेएफ ला. प्रकाश जी अग्रवाल (निवर्तमान मण्डलाध्यक्ष), ला.डा. क्षतिज शर्मा (मण्डल सलाहकार) एवं मण्डल कार्यकारिणी रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में ओम प्रकाश जायसवाल (पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष शाहगंज) रहे। इस मौके पर अध्यक्ष ला. रूपेश जायसवाल, सचिव ला. संजीव जायसवाल सहित क्लब के सभी लायन सदस्य व लायनेस की उपस्थिति में ला. प्रदीप जायसवाल एवं उनकी नयी कार्यकारिणी को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी गयी। इसके पहले रूपेश जायसवाल ने अतिथियों का स्वागत करते हुये अपने कार्यकाल के कार्यों की रिपोर्ट प्रस्तुत किया। तदुपरान्त ला. प्रदीप जी ने सभी सदस्यों के सहयोग से समाज के सभी जरूरतमंदों के लिये सेवा करने की प्रतिबद्धता जाहिर की। इसी क्रम में मुख्य अतिथि ने लायंस उपवन व प्याऊ का उद्घाटन किया। अन्त मंे डा. डीके गुप्त ने सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर ला सदस्य डा. प्रेमचन्द, डा. ज्ञानचन्द, डा. सुधाकर मिश्र, डा. एसएल गुप्ता, सतीश गुप्ता, मो. अब्बास, मनोज पाण्डेय, शैलेश्वर गुप्त, श्यामजी गुप्ता, प्रवीण श्रीवास्तव, हरखचन्द्र जायसवाल, राजेश जायसवाल, महेन्द्र जायसवाल सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
जौनपुर। शाहगंज एक होटल में लायंस क्लब शाहगंज स्टार के द्वितीय अधिष्ठापन समारोह का आयोजन हुआ जहां अतिथि के रूप में ला. एमजेएफ सीए अनिल तुलस्यान (मण्डलाध्यक्ष), ला.बीएम सिंह (उप मण्डलाध्यक्ष) रहे। साथ ही मुख्य वक्ता के रूप में पीएमजेएफ ला. प्रकाश जी अग्रवाल (निवर्तमान मण्डलाध्यक्ष), ला.डा. क्षतिज शर्मा (मण्डल सलाहकार) एवं मण्डल कार्यकारिणी रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में ओम प्रकाश जायसवाल (पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष शाहगंज) रहे। इस मौके पर अध्यक्ष ला. रूपेश जायसवाल, सचिव ला. संजीव जायसवाल सहित क्लब के सभी लायन सदस्य व लायनेस की उपस्थिति में ला. प्रदीप जायसवाल एवं उनकी नयी कार्यकारिणी को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी गयी। इसके पहले रूपेश जायसवाल ने अतिथियों का स्वागत करते हुये अपने कार्यकाल के कार्यों की रिपोर्ट प्रस्तुत किया। तदुपरान्त ला. प्रदीप जी ने सभी सदस्यों के सहयोग से समाज के सभी जरूरतमंदों के लिये सेवा करने की प्रतिबद्धता जाहिर की। इसी क्रम में मुख्य अतिथि ने लायंस उपवन व प्याऊ का उद्घाटन किया। अन्त मंे डा. डीके गुप्त ने सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर ला सदस्य डा. प्रेमचन्द, डा. ज्ञानचन्द, डा. सुधाकर मिश्र, डा. एसएल गुप्ता, सतीश गुप्ता, मो. अब्बास, मनोज पाण्डेय, शैलेश्वर गुप्त, श्यामजी गुप्ता, प्रवीण श्रीवास्तव, हरखचन्द्र जायसवाल, राजेश जायसवाल, महेन्द्र जायसवाल सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।