बेटी के सम्मान में भाजपा मैदान में कार्यक्रम से भर गयी पूरी कचेहरी
https://www.shirazehind.com/2016/07/blog-post_717.html
जौनपुरI प्रधानमन्त्री श्री नरेन्द्र मोदी बेटियों के सम्मान के लिए “बेटी
बचाओ बेटी पढ़ाओ” अभियान को शुरू किया, वहीं नसीमुद्दीन सिद्दीकी जैसे लोग
बेटियों को अपमानित कर रहें हैं, तो भाजपा चुप नहीं बैठ सकती और नसीमुद्दीन
सिद्दीकी को गिरफ्तार करने और बेटी के सम्मान के लिए सड़क पर संघर्ष करने
के लिए बाध्य हो गयी उक्त बातें भाजपा जौनपुर के जिलाध्यक्ष सुशील कुमार
उपाध्याय ने प्रदेश व्यापी आन्दोलन “बेटी के सम्मान में भाजपा मैदान में”
कलेक्ट्रेट में आयोजित धरना प्रदर्शन में कहीI उन्होंने कहा की दयाशंकर की
बेटी,पत्नी और माँ दोषी नहीं हैं, नसीमुद्दीन सिद्दीकी जैसे लोगों को कोई
हक नहीं बनता की किसी भी बेटी के खिलाफ गलत नारे लगाए और लगवाएं भाजपा ने
दयाशंकर सिंह के खिलाफ कार्यवाही कर नारी सम्मान का परिचय दिया यदि मायावती
में हिम्मत हो तो वे नसीमुद्दीन सिद्दीकी को बसपा से निष्कासित करें और
प्रदेश की सपा सरकार सम्प्रदाय विशेष के वोट की लालच में न आकर दयाशंकर
सिंह के परिवार द्वारा कराये गए FIR पर तत्काल नसीमुद्दीन सिद्दीकी को
गिरफ्तार करेंI
सांसद कृष्ण प्रताप सिंह ने कहा की बेटियों के सम्मान के लिए भाजपा संघर्षरत थी है और आगे भी रहेगी प्रदर्शन में उमड़ा ये जनसैलाब इसका उदाहरण है,भाजपा के कार्यकर्ता नारी सम्मान और देश के सम्मान के लिए अपना सब कुछ समर्पित करने के लिए तैयार हैं और इसका जवाब बातों से नहीं २०१७ में प्रदेश से सपा और बसपा को समूल नष्ट करके देंगेI
पूर्व विधायक बांकेलाल सोनकर ने कहा की दयाशंकर का बयान ज़रूर गलत था लेकिन वो किसी भी SC/ST एक्ट के तहत नहीं आता हैI
इसके पूर्व भारतीय जनता पार्टी जौनपुर के जिला कार्यालय ओलंदगंज से जिलाध्यक्ष सुशील कुमार उपाध्याय व सांसद कृष्ण प्रताप सिंह के नेतृत्व में हजारों कार्यकर्ताओं ने बेटी के सम्मान में भाजपा मैदान में, निसमुद्दीन सिद्दीकी को गिरफ्तार करो, बेटियों की पहचान भाजपा की पहचान की तख्ती लिए हुए और नारे लगाते हुए हजारों कार्यकर्ताओं के साथ जुलूस के रूप में जौनपुर कलेक्ट्रेट परिसर की परिक्रमा करते हुए धरना स्थल पर पहुंचकर धरना दिया और राज्यपाल प्रेषित ज्ञापन ADM को सौपाI ज्ञापन को महामंत्री डॉ अजय सिंह ने पढ़कर उपस्थितजनों को सुनायाI कार्यक्रम का संचालन महामंत्री गिरीश यादव ने कियाI
उक्त अवसर पर विधायक सीमा द्विवेदी , पूर्व विधायक रघुराज सिंह, डॉ हरेन्द्र सिंह, अशोक श्रीवास्तव, आन्दोलन प्रमुख विनय सिंह, राजमणि सिंह, ओम प्रकाश सिंह, रोहित सिंह , कृष्ण कुमार सिंह (टूटू ) रविन्द्र नारायण सिंह, अनीता सिद्धार्थ, भईया राम पटेल, सतीश सिंह, प्रमोद यादव, दिनेश चौधरी, जिला उपाध्यक्ष जनार्दन सिंह, पंकज मिश्रा, किरण श्रीवास्तव, राम सिंह मौर्या, जिला महामंत्री पुष्पराज सिंह, संदीप तिवारी, जिला मंत्री राजेश श्रीवास्तव बच्चा भईया, पूनम विश्वकर्मा, अंजू शर्मा,रामविलास पाल, सुनील सेठ, पियूष गुप्ता, मनोज दूबे, अभय राय, राजवीर दुर्गवंशी, आशीष गुप्ता, सभी भाजपा मण्डल अध्यक्षों समेत हजारों कार्यकर्ता मौजूद रहेंI
सांसद कृष्ण प्रताप सिंह ने कहा की बेटियों के सम्मान के लिए भाजपा संघर्षरत थी है और आगे भी रहेगी प्रदर्शन में उमड़ा ये जनसैलाब इसका उदाहरण है,भाजपा के कार्यकर्ता नारी सम्मान और देश के सम्मान के लिए अपना सब कुछ समर्पित करने के लिए तैयार हैं और इसका जवाब बातों से नहीं २०१७ में प्रदेश से सपा और बसपा को समूल नष्ट करके देंगेI
पूर्व विधायक बांकेलाल सोनकर ने कहा की दयाशंकर का बयान ज़रूर गलत था लेकिन वो किसी भी SC/ST एक्ट के तहत नहीं आता हैI
इसके पूर्व भारतीय जनता पार्टी जौनपुर के जिला कार्यालय ओलंदगंज से जिलाध्यक्ष सुशील कुमार उपाध्याय व सांसद कृष्ण प्रताप सिंह के नेतृत्व में हजारों कार्यकर्ताओं ने बेटी के सम्मान में भाजपा मैदान में, निसमुद्दीन सिद्दीकी को गिरफ्तार करो, बेटियों की पहचान भाजपा की पहचान की तख्ती लिए हुए और नारे लगाते हुए हजारों कार्यकर्ताओं के साथ जुलूस के रूप में जौनपुर कलेक्ट्रेट परिसर की परिक्रमा करते हुए धरना स्थल पर पहुंचकर धरना दिया और राज्यपाल प्रेषित ज्ञापन ADM को सौपाI ज्ञापन को महामंत्री डॉ अजय सिंह ने पढ़कर उपस्थितजनों को सुनायाI कार्यक्रम का संचालन महामंत्री गिरीश यादव ने कियाI
उक्त अवसर पर विधायक सीमा द्विवेदी , पूर्व विधायक रघुराज सिंह, डॉ हरेन्द्र सिंह, अशोक श्रीवास्तव, आन्दोलन प्रमुख विनय सिंह, राजमणि सिंह, ओम प्रकाश सिंह, रोहित सिंह , कृष्ण कुमार सिंह (टूटू ) रविन्द्र नारायण सिंह, अनीता सिद्धार्थ, भईया राम पटेल, सतीश सिंह, प्रमोद यादव, दिनेश चौधरी, जिला उपाध्यक्ष जनार्दन सिंह, पंकज मिश्रा, किरण श्रीवास्तव, राम सिंह मौर्या, जिला महामंत्री पुष्पराज सिंह, संदीप तिवारी, जिला मंत्री राजेश श्रीवास्तव बच्चा भईया, पूनम विश्वकर्मा, अंजू शर्मा,रामविलास पाल, सुनील सेठ, पियूष गुप्ता, मनोज दूबे, अभय राय, राजवीर दुर्गवंशी, आशीष गुप्ता, सभी भाजपा मण्डल अध्यक्षों समेत हजारों कार्यकर्ता मौजूद रहेंI