प्राथमिक विद्यालयों का स्वरूप बदलने से छात्रों की बढ़ेगी संख्या : विनय सिंह
https://www.shirazehind.com/2016/07/blog-post_577.html
जौनपुर। ग्राम पंचायत विकास योजना कार्यशाला आयोजन के दौरान विनय कुमार सिंह पूर्व प्रत्यासी बदलापुर विधानसभा ने समस्त प्रधान भाइयो को उनके योजनाओ को बताए उन्होंने कहा आप लोग मन से काम करेंगे तो हर गाँव की तस्वीर बदल जाएगी, जितना धन आप लोगो को दिया जा रहा है उससे हर गांव का कायाकल्प हो जाएगा , 14 वे बित्त से आप लोग नल का मरम्मत व नया नल लगवा सकेंगे अभी डीएम इसका पैसा स्कूल में लगवा रहे है जिससे स्कूल भी बदल जाएंगे विनय ने कहा 35000 रु सरकारी स्कूल के टीचर पा रहे है और 10000 में प्राइवेट स्कूल के टीचर पा रहे है फिर भी सरकारी स्कूल में बच्चे नहीं जा रहे है ऐसा क्यों है इसी लिए विद्यालयों को मॉडल बनाया जा रहा है जिसे देखकर वहा पर भी बच्चे जाएंगे । इस अवसर पर बदलापुर विधायक ओम प्रकाश दुबे , खण्ड विकास अधिकारी , ए डी ओ पंचायत , महराजगंज ब्लाक प्रमुख मीडिया प्रभारी अभिषेक राहुल सिंह , राय साहब यादव , प्रयास उपाध्याय , राम अवध सरोज , रोहित , राय साहब सिंह एंव संजय मौर्य समेत समस्त प्रधान भाई मौजूद रहे ।