कीचड़ से पटी सड़क और पटरी
https://www.shirazehind.com/2016/07/blog-post_569.html?m=0
जौनपुर। शहर के मोहल्ला हरखपुर में सेण्ट जेवियर्स स्कूल के निकट नाली निर्माण न होने से सड़क तथा पटरियों पर जलजमाव से लोगों को भारी मुसीबत का सामना करना पड़ रहा हैं । स्कूली बच्चे कीचड़ में गिरकर जा रहे हैं लेकिन प्रशासन इस ओर से अंजान बना हुआ है। बताते हैं कि उक्त मार्ग पर सड़क का निर्माण हो गया है लेकिन नाली निर्माण नहीं कराया गया जिससे पूरे सड़क और पटरी कीचड़ से पटी हुई है। दो पहिया वाहन फिसलकर दुर्घटना को अंजाम दे रहे हैं। स्कूली बच्चे गिर जा रहे है और उनका कपड़ा हो जाता है। कहने को तो शहर का सुन्दरीकरण हो रहा है लेकिन बरसात में अनेक स्थानों पर जल जमाव और नारकीय हालत से आवागमन में लोगों को भारी मुसीत पैदा हो रही है। आधा दर्जन स्थान हैं जहां लाखों की लागत से नालियां बनायी गयी है और जाम होकर शोपीस बनी और आस पास से गुरजना मुहाल साबित हो रहा है।