दस दिवसीय वार्षिक शिविर में कैडेटों ने किया फायरिंग
https://www.shirazehind.com/2016/07/blog-post_554.html?m=0
जौनपुर। दस दिवसीय वार्षिक प्रशिक्षण शिविर के दौरान सोमवार को एनसीसी कैडेटों ने फायरिंग रेंज पर कड़ी मशक्कत करते हुये फायरिंग कौशल का प्रदर्शन किया। कैडेटों की रूचि व जज्बे को देखते हुये कैम्प कमाण्डेंट ले. कर्नल परमजीत सिंह काफी प्रभावित हुये। इस दौरान उन्होंने कहा कि कैडेटों में जो जोश दिख रहा है, उसे देखते हुये मैं निश्चित रूप से कह सकता हूं कि ये कैडेट आगे चलकर देश की सुरक्षा और विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभायेंगे। इस अवसर पर सूबेदार मेजर जिले सिंह, मेजर एनएन सिंह, मेजर आरपी सिंह, फस्ट आफिसर एसपी सिंह, थर्ड आफिसर वीके मिश्रा, बीएचएम आनन्द, एलबी थापा, प्रमोद, एलबी आले, हवलदार अमित कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।