कराया सुरक्षा मशीन का अवलोकन
https://www.shirazehind.com/2016/07/blog-post_543.html?m=0
जौनपुर। जेसीआई की महिला शाखा जेसीरेट विंग ने जेसीआई इण्डिया की राष्ट्रीय अध्यक्ष राजश्री भांजे का ड्रीम प्रोजेक्ट सेनेटरी नैपकिन डिस्ट्रशम एव वेडिंग मशीन का अवलोकन हुआ। इस अवसर पर जोन ऑफिसर नेशनल प्रोग्राम जेसी केके जायसवाल ने कहा कि स्वच्छ भारत सुन्दर भारत को ध्यान में रखते हुए इस मशीन को जौनपुर के गल्र्स हॉस्टल एवं गल्र्स कालेजों में लगवाया जायेगा। इसी क्रम में जेसीरेट चेयरपर्सन रत्ना सेठी ने महिलाओं के बीच प्रभावशाली तरीके से अपनी बात रखते हुए कहा कि समाजसेवी संस्था एवं जागरूक महिलाएं इसमें बढ़-चढ़कर सहभागिता निभाएं और स्वच्छ भारत का निर्माण करें। इस अवसर पर एसडीएम सदर की पत्नी शिवानी पटेल ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि इस तरह की मशीन लगवाकर सराहनीय कार्य किया है। सचिव अनिता सेठ एवं कोऑर्डिनेटर श्रद्धा जायसवाल ने संयुक्त रूप से कहा कि इस मशीन के लग जाने से कई गंभीर बीमारियों से बचा जा सकता है। इस अवसर पर अध्यक्ष विवेक प्रताप सेठी, सचिव आलोक सेठ, सलमान शेख, मनोज, स्वर्णिमा जायसवाल, सोनी, मंजू, पूनम, वन्दना गुप्ता, एकता, प्रीति, शालिनी, किरन सेठ, सीमा सहाय, मिनाज शेख, चारू, मोहनी आदि उपस्थित रहीं।