निर्धारित शेड्यूल के हिसाब से नहीं हो रही बिजली आपूर्ति

 केराकत, जौनपुर । स्थानीय नगर सहित ग्रामीणांचलों में निर्धारित बिजली शेड्यूल की खुलेआम धज्जियां उड़ायी जा रही है। वर्तमान में की जा रही आपूर्ति से लोगों में भारी आक्रोश देखा जा रहा है। बिजली मुद्दे को लेकर प्रदेश सरकार को कोसते हुये कहा जा रहा है कि सरकार की कथनी व करनी में जमीन-आसमान जैसा फर्क है।
    इस सम्बन्ध में लोगों की प्रतिक्रिया है कि सरकार बिजली आपूर्ति में घोर भेदभाव अपना रही है। एक तरफ जहां जिले की बदलापुर विस में वहां के विधायक के प्रयास पर 24 घण्टे बिजली मिल रही है तो फिर केराकत में सपा का विधायक होने के बाद क्यों इतनी बिजली आपूर्ति की दुर्दशा लोगों को झेलनी पड़ रही है।
    विभाग के अनुसार शेड्यूल है कि रात्रि 9 बजे से प्रातः 5 बजे और दिन में 9 बजे से 5 बजे शाम तक आपूर्ति हो रही है जबकि आपूर्ति मात्र 10-12 घण्टे ही मिल रही है। रात्रि में 12 बजे बिजली गायब हो जा रही है और 3 बजे आ रही है। दिन में भी अंधाधुंध कटौती करके आपूर्ति हो रही है। ग्रामीण क्षेत्रों में रात भर गायब रहने के बाद 4 बजे भोर में आने के बाद सुबह होते ही गायब हो जा रही है।

Related

news 3618400754309341945

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item