चकबन्दी में धांधली का जताया विरोध
https://www.shirazehind.com/2016/07/blog-post_500.html?m=0
जौनपुर। धर्मापुर विकास खण्ड के उतरगांवा के ग्रामीणों ने चकबन्दी में धांधली को लेकर मंगलवार को जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया और जिलाधिकारी को ज्ञापन सौपा। इस अवसर पर ग्रामीणों ने बताया कि गांव में चकबन्दी प्रक्रिया चल रही है। इसमें कानून गो छोटेलाल व लेखपाल प्रदीप द्वारा धांधली बरती जा रही है। चकबन्दी समिति के सदस्य और काश्तकार इनके कार्य से संतुष्ट नहीं है। उक्त कर्मचारियों की लापरवाही से काश्तकारों के चक नहीं नपे। नापी कराने के लिए रूपये की मांग की जा रही है। कार्य के अनुसार 5 से 30 हजार रूपये वसूले जा रहे है। अगर किसी चक में जमीन बच जाती है तो उसे रूपया लेकर अगल बगल वालों को दे रहे है। गांव में मिनी सचिवालय नहीं है अगर शेष जमीन रहे तो उसपर मिनी सचिवालय बन सकता है। शासन कीर मंशानुसार मिनी सचिवालय के जिल 65 एयर जमीन की आवश्यकता है। चक मापी के समय राजस्व कर्मी काश्तकार को उनके रकबे की जानकारी नहीं देते। अगर काश्तकारों को चारो दिशाओं की कड़ी बतायी जाय तो लोगों को अपने चक के रकबे की जानकारी मिल सकती है। उन्होने मांग किया कि कानून गो व लेखपाल को हटाते हुए नयी टीम गठित की जाय जिससे चकबन्दी प्रक्रिया निष्पक्ष रूप से चलती रहे। इस अवसर पर राम भरत, सन्त लाल, सीता राम, सुभाष मौर्य, श्याम लाल, महेश कुमार, हरी लाल, राम धनी, राम चन्दर आदि मौजूद रहे।