सस्ते के चक्कर में जान न गवाये

 जौनपुर। जिलाधिकारी भानुचन्द्र गोस्वामी, पुलिस अधीक्षक रोहन पी कनय ने सयुक्त रूप से बताया कि अवैध स्थानों/अड्डों से खरीदी गयी शराब में मिथाइल अल्कोहल भी मिला हो सकता है, जो घातक जहर है और इसकी बहुत थोड़ी मात्रा पीने से ही आदमी अन्धा हो सकता है एवं उसकी जान भी जा सकती है उन्होंने अपील किया है कि किसी भी दशा में अवैध स्थानों/अड्डों से खरीद कर शराब का सेवन न करें।
जिला आबकारी अधिकारी ज्ञानेन्द्र त्रिपाठी ने बताया कि सस्ते के चक्कर में जान न गवाये जहरीली शराब पीने से बचें। उत्तर प्रदेश में वैध शराब पाउच में नही बिकती है इस लिए अपना एवं अपने परिवार की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अधिकृत आबकारी ठेके से ही होलोग्राम एवं सील लगी अंकित मूल्य पर बोतल खरीदें। पाउच वाली शराब किसी भी हालत में न खरीदें क्योकि यह पूर्णतया नकली एवं जानलेवा है। असामाजिक तत्वों/अवैध शराब के कारोबारियों द्वारा नकली शराब बेचने के प्रयास किए जा सकते है ऐसे किसी भी अवैध स्थानों/अड्डों/व्यक्तियों की सूचना हेल्पलाइन नम्बर 05452-260417 जो 24 घंटे कार्यरत है पर एवं मोबाइल नम्बर 9454465613, 9454466182, 9454466183, 9454466184, 9454466185, 944465591 पर सूचना दिया जा सकता है। सूचना देने वालों का नाम व पता गोपनीय रखा जायेगा।    

Related

news 5513325130508347427

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item