जौनपुर पुलिस ने किया अतंरजनपदीय लूटेरो के एक गैंग का पर्दाफास , भारी मात्रा में लूट के सोने चांदी के गहने बरामद

जौनपुर। पुलिस ने आज अतंरजनपदीय लूटेरो के एक गैंग का पर्दाफास  करते हुए चार बदमाशो को गिरफ्तार किया है। पुलिस चारो आरोपियों के पास भारी मात्रा में लूट के सोने चांदी के  गहने 40 हजार रूपये मोटर साईकिल और चार तमंचा कारतूस बरामद किया है। एसपी ने गिरफ्तार करने वाली टीम को 15 हजार रूपये नगद इनाम दिया है।
जौनपुर में पिछले कई महिनो से लूटेरो ने सोने चांदी के व्यापारियों को अपना निशान बना रहे थे। दिन दहाड़े दुकान में घुसकर तमंचे के बल पर सर्राफा कारोबारियों के लाखो रूपये गहने लूट का अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती देते थे। एसपी ने लूटेरो को पकड़ने के लिए तीन टीमे गठित किया। यह टीम संयुक्त से कार्य करते हुए सर्विलांस के माध्यम से बदमाशो को पकड़ने का कार्य कर रहे थे लेकिन कोई सफलता नही मिली। एसपी रोहन पी कनय ने आज पत्रकारो से बातचीत में कहा कि इसी बीच थानाध्यक्ष गौराबादशाहपुर को मुखवीर ने सूचना दिया कि तीन मोटर साईकिला पर सवार होकर 6 बदमाश जौनपुर की तरफ जा रहे है। उनके पास लूट के भारी संख्या में सोने चांदी के जेवरात है। सूचना मिलते ही तीनो टीमें कुकुहां गांव के पास घेराबंदी कर लिया जब बदमाशो की वाहन मौके पर पहुंचा उन्हे रोकने का इशारा पुलिस ने किया तो बदमाशो ने पुलिस पर धुवांधार फायर करते हुए भागने लगे। किसी तरह पुलिस अपनी जान बचाते हुए चार बदमाशो को गिरफ्तार कर लिया। जबकि एक मोटर साईकिल पर सवार दो बदमाश भाग निकले। पुलिस ने चारो की तलासी लिया तो भारी मात्रा में सोने चांदी के जेवर चालिस हजार रूपये नगदी दो मोटर साईकिल चार देशी तमंचा और कारतूस बरामद हुआ है। पुलिस के अनुसार ये लोग जौनपुर सुल्तानपुर आजमगढ़ अम्बेडकर नगर अमेठी समेत यूपी के अन्य जनपदो में आभूषण व्यापारियों को लूटने का काम करते थे।
गिरफ्तार आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कहा कि हम लोग जौनपुर जिले में तीन लूट की घटनाओ को अंजाम दिया है।
उधर इन बदमाशो का शिकार आभूषण व्यापारी सूरज सोनी ने बताया कि यह लोग हमे तमंचे की मुठिया से प्रहार करके मेरा दस किलो चांदी और एक किलो सोने के जेवरात दिन दहाड़े लूट लिया था। लेकिन बदमाशो के पास कम बरामदगी ने इसकी चिंता दोगुना बढ़ा दिया है।




Related

news 5273847255029074075

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item