सावन के प्रथम सोमवार को गूंजे शिवालय, लाखों भक्तों ने की पूजा
https://www.shirazehind.com/2016/07/blog-post_443.html
जौनपुर। हिन्दू धर्म के पवित्र पर्व श्रावण मास के प्रथम सोमवार को जनपद के विभिन्न शिवालयों में हर-हर महादेव एवं बोल बम की गूंज उठी जिससे पूरा माहौल शिवमय हो गया। मंदिर में सुबह से ही भक्तों का तांता लग गया जहां दुग्धाभिषेक कर शिवभक्तों ने फूल, माला, धतुरा, भांग, बेल पत्र, रोरी, रक्षा, मिष्ठान आदि चढ़ाया। साथ ही जिला व पुलिस प्रशासन द्वारा भक्तों के लिये काफी अच्छी व्यवस्था की गयी थी। देखा गया कि जिला मुख्यालय के बाबा बारीनाथ मठ, पांचो शिवाला मन्दिर, नवदुर्गा शिव मंदिर, गोमतेश्वर महादेव शाही पुल, रोडवेज शिव मंदिर, अचला देवी घाट, गूलर घाट, गोपी घाट, हनुमान घाट, सूरज घाट, जागेश्वर नाथ मंदिर, लाइन बाजार, ओलन्दगंज के अलावा त्रिलोचन महादेव, साईंनाथ मंदिर शम्भूगंज, करशूलनाथ मंदिर तेजी बाजार, गौरीशंकर मन्दिर सुजानगंज, बेलवाई शिव मंदिर, शिव मन्दिर धर्मापुर के अलावा जनपद के अन्य शिवमंदिरों में भक्तों ने पूजा-अर्चन करके मत्था टेका। इस दौरान जहां घण्टे-घड़ियालों की गूंज से पूरा वातावरण गूंजायामन था, वहीं हर-हर महादेव एवं बोल बम के गगमनचुम्बी जयघोष से माहौल शिवमय नजर आ रहा था। सुबह से शिवभक्तों द्वारा किया जा रहा पूजा शाम तक चलता रहा जहां सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस के जवान भी तैनात नजर आये।