श्रावणी मेले की तैयारियां पूर्ण
https://www.shirazehind.com/2016/07/blog-post_408.html
जौनपुर। जलालपुर के ऐतिहासिक नगरी त्रिलोचन महादेव में श्रावणी मेले के मद्देनजर सारी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है । श्रद्धालु शिव भक्तों को किसी प्रकार की दिक्कत न हो इसके लिए शासन प्रशासन कई दिनों से अमली जामा पहनाने में जुटा हुआ है। मंदिर परिसर में बैरिकेटिंग तथा साफ सफाई शुद्ध पेयजल प्रकाश आदि की व्यवस्था सुचारु रुप से कर दी गई है। सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में क्षेत्राधिकारी उमाशंकर सिंह ने बताया कि मेले की गतिविधियों पर पैनी नजर रखने के लिए चार एस ओ पन्द्रह यस आई बीस पुलिस हेड कांस्टेबल पचहत्तर पुलिस कांस्टेबल तथा एक प्लाटून पीएसी बीस महिला पुलिस तथा तीस होमगार्ड के जवान लगाए गए है। मेले की गतिविधियों को ध्यान में रखने के लिए बीस शी शी कैमरे लगाए गए है। तथा एक पुलिस कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है। इसके अलावा मंदिर परिसर में आने जाने वाले सभी मार्गों पर बैरिकेटिंग के कार्य पूर्ण कर गए है ।मंदिर परिसर में स्थित तालाब में रस्सी तथा बांस का बाड़ लगा दिया गया है। तथा मंदिर परिसर के तालाब मे एक नैया और उस पर पुलिस की व्यवस्था कर दी गई है जो तालाब में बराबर चक्रमण करती रहेगी ।तथा स्नान करने वालों पर विशेष रूप से निगरानी करती रहेगी।