मेडिकल स्टोर के खिलाफ न्यायालय जायेगा फार्मासिस्ट फाउण्डेशनः अमित कुमार

 जौनपुर । फार्मासिस्ट फाउण्डेशन की जनपद शाखा द्वारा कृषि भवन परिसर में सभा का आयोजन किया गया जहां मछलीशहर से आये मुख्य अतिथि प्रदेश मीडिया प्रभारी अमित कुमार विशाल ने कहा कि फार्म 35 के आने से दवा विक्रेताओं के लिये फार्मासिस्ट की भौतिक उपस्थिति अनिवार्य हो गयी है। यदि फार्मासिस्ट की अनुपस्थिति में दुकानदार दवाओं को मरीज को देता है तो ऐसी स्थिति में सरकार द्वारा बनाये गये नियमों का उल्लंघन है।
    उन्होंने कहा कि हमारी मांग है कि जिले में जितने भी मेडिकल स्टोर बिना फार्मासिस्ट के चल रहे हैं, जिम्मेदार अधिकारी उसकी जांच करके उन पर कार्यवाही करें, अन्यथा फाउण्डेशन अवैध तरीके से चल रहे मेडिकल स्टोर व प्रशासन के खिलाफ सबूत इकट्ठा करके वह न्यायालय का सहारा लेगा। सभा की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष शैलेन्द्र यादव ने किया।
    इस अवसर पर अजीत प्रताप सिंह, अंकुश सिंह, पीयूष यादव, प्रदीप यादव, अखिलेश मौर्य, मदन कन्नौजिया, टीडी पटेल, गोपाल चैहान, आनन्द दूबे, शोभित श्रीवास्तव, मकसूद अली, सुशील यादव, श्याम सुन्दर यादव, आशीष विश्वकर्मा सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

Related

news 8935564215094094897

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item