किसान यूनियन ने पंचायत में भरी हुंकार
https://www.shirazehind.com/2016/07/blog-post_353.html
जौनपुर । किसान यूनियन टिकैैत गुट ने अपनी 11 सूत्रीय मांगों को लेकर बुधवार को जिला मुख्यालय पर पंचायत किया और मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन जिला प्रशासन को सौपा। पंचायत को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष राजनाथ यादव ने कहा कि दो एकड़ तक भूमि वाले किसानों को बिजली निःशुल्क दिया जाना चाहिए। खरपतवार एवं कीटनाशक दवायें सस्ते दाम पर किसानों को उपलब्ध करायी जाय। उन्होने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा किसानों की हितकारी योजनाओं को सही तरीके से लागू किया जाय। कहाकि कृषि उपज की लागत के आधार पर उसमें 12 प्रतिशत लाभ जोड़कर फसल बोने से पहले फसल के विक्रय मूल्य की घोषणा की जाय। किसानों को सरकारी कर्मचारी का दर्जा देते हुए उन्हे 25 हजार मासिक मानदेय दिया जाय। अन्य वक्ताओं ने कहा कि पशुओं के गला घोटूं एवं प्राण घातक बीमारियों से बचने के लिए टीकाकरण कराया जाय। कहाकि ग्राम पंचायत स्तर पर लघु एवं कुटीर उद्योग स्थापित किया जाय। भूमिहीन गरीब परिवारों को एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाय। इस अवसर समरजीत, राजबली, शोभनाथ , किशन पाल,महादेव, चितबहाल, बाबू राम, राम किशोर, शैलेश पटेल, रम आसरे सहित तमाम महिलायें मौजूद रही।