कई चैनलो पर एक साथ गुंजता है जौनपुर के लाल अवनीश की आवाज


 जौनपुर। प्रभु आप की कृपा से मेरो सब काम हो रहा है, चैता राग में गाया गया मथुरा चले गये श्याम और केहू ते जाने तीरथ मंगल क्यो शमशान जाने ला समेत दर्जनो सुपरहिट गानो को गाने वाले गजल भजन गायक अवनीश तिवारी फिल्म जगत से लेकर गाीतो केे क्षेत्र में परिचय के मोहताज नही रह गये है। जौनपुर के इस लाल की आवाज प्रतिदिन आस्था चैनल संस्कार चैलन आकशवाणी दूरर्दशन समेत कई चैनलो पर सुबह सुबह सुनाई देती है। जौनपुर जिले के सरायखाजा थाना क्षेत्र के जपटापुर के निवासी स्व0 माताभीख तिवारी के चार बेटो में दूसरे नम्बर का बेटा अवनीश तिवारी को बचपन से ही संगीत से लगाव है। वे स्कूल में होने कार्यक्रमो में जब अपने आवाज का जादू विखेरते थे छात्र-छात्राओ के साथ शिक्षक और पूरा स्टाफ झूमने को मजबूर हो जाते थे। अवनीश पढ़ाई के समय से ही संगीत को अपने जीवन बनाने को ठान लिया था । अवनीश टीडीपीजी कालेज जौनपुर से संगीत वादन बीम्यू किया। उसके बाद गायन में प्रभाकर पवीण प्रयाग संगीत समिति इलाहाबाद से किया। पढ़ाई पूरी करने के बाद अवनीश की दुनियां संगीत ही है। आज उनका आवाज कई चैनलो के माध्यम से दुनियां मंे गुंज रहा है। वे गजल भजन और भोजपुरी विद्या के प्रख्यात गायक है। अवनीश ने कहा भले ही हमारे प्रसंसक कम हो लेकिन सस्ती लोकप्रियता के चलते मै कभी भी अश्लील या दो अर्थी गाने कभी नही गउंगा। जरूरत पड़ने पर मै भोजपुर गानो के माध्यम से समाज में अश्लीलता परोसने वाले के खिलाफ आवाज भी उठा सकता हूं।

Related

news 5421592081857119496

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item