शिराज ए हिन्द डाॅट काम के खबर का असर: डीएम ने दिया दो अवर अभियंता को निलंबित करने का आदेश
https://www.shirazehind.com/2016/07/blog-post_328.html
जौनपुर। गुरूवार को शिराज ए हिन्द डाॅट काम पर डीएम के ड्रीम प्रोजेक्ट पर डाला डालने की योजना तैयार हेडिगं से पोस्ट की गई खबर पढ़कर जिलाधिकारी भानुचन्द्र गोस्वामी ने शुकवार को एक अधिकारियो की मीटिंग बुलाई। बैठक में डीएम ने कड़ा रुख अपनाते हुए सभी वीडीओ को कहा कि 14वें वित्त से विद्यालयो में होने कार्यो में यदि किसी प्रकार की गड़बड़ी पायी गया तो कठोर कार्यवाही की जायेगी। डीएम के तेवर इतने तल्ख थे कि बैठक में अनुपस्थित अवर अभियन्ता आरईएस नवीन कुमार श्रीवास्तव, मिथलेश का वेतन तत्काल प्रभाव से रोकने का निर्देश देने के साथ ही दोनो अवर अभियंताओ को निलंबन की कार्यवाही करने का आदेश अधिशाषी अभियंता को दिया।
मालूम हो कि डीएम भानुचंद्र गोस्वामी प्राथमिक विद्यालयों की दशा सुधारने के लिए इस बार ग्राम पंचायतो को मिले 14 वित्त के पूरे पैसे से विद्यालय की टूटी फर्स बाउण्ड्रीवाल चाहरदिवारी गेट किचन समर सेबल ग्रीन बोर्ड समेत अन्य कार्य करवाने का निर्देश दिया है। पूरा पैसा विद्यालयों में दिये जाने से ग्राम प्रधान और सिक्रेट्री समेत अन्य अधिकारी बैक डोर से होने वाली कमाई चली गयी। एक ऐसी योजना तैयार किया कि जिसके माध्यम से वे बड़े आसानी से शिक्षा के मंदिर में दक्षिणा प्राप्त कर सकते है। इन लोगो ने कार्यो का स्टीमेट बढ़ाकर बनाया। इस स्टीमेट को पास करने के लिए जब जेई विद्यालय पहुंचा तो उसने पूरे सम्भावित लागत का तीस प्रतिशत नगद घुस देने पर ही एमबी करने का फरमान सुना डाला। ऐसी स्थिति में अब डीएम के इस ड्रीम प्रोजेक्ट को भष्टाचार का पलिता लगने लगा था। इस खबर गुरूवार को शिराज ए हिन्द डाॅट काम ने प्रमुख्ता से पोस्ट किया तो आज डीएम ने सभी बीडीओ और आरईएस विभाग अधिशाषी अभियंता समस्त जेई की बैठक बुलाकर सभी को आगाह किया कि अगर इस मामले में कोई गड़बड़ी की गयी तो कठोर कदम उठाया जायेगा।
इसके अलावा डीएम ने सभी खण्ड विकास अधिकारी को लोहिया ग्राम की निरीक्षण आख्या 23 जुलाई तक डीडीओ को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया साथ ही डीडीओ द्वारा कैम्प कार्यालय पर 25 जुलाई तक उपलब्ध कराये। जिलाधिकारी ने सभी खण्ड विकास अधिकारियों को बताया कि सभी ग्रामों की कार्ययोजना की स्वीकृति मेरे द्वारा आज ही दी जा रही है 31 जुलाई तक आई.डी. जनरेट कर कार्य को प्रारम्भ करावाए। उन्होंने सभी बीडीओ को कहा कि वर्ष 2002 बीपीएल सूची में पात्र को किसी प्रकार की पेंशन न मिलने वालों की सूची एक सप्ताह में उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। जिस ग्रामसभा में प्राथमिक विद्यालय न हो तथा काफी दूर विद्यालय हो उसकी सूची तत्काल उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने सभी खण्ड विकास अधिकारियों को इन्दिरा आवास तथा लोहिया आवास को 31 जुलाई तक हर-हालत में पूर्ण कराने का तथा जे.ई. द्वारा एमबी न करने वालों की सूची दो दिन के अन्दर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने मनरेगा के तहत मानव दिवस, कार्य दिवस, आधार कार्ड, बैंक लिंकेज आदि कार्यो की गहन समीक्षा किया तथा आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया। वर्ष 2014-15, 15-16 के आवासों का सत्यापन कराने का निर्देश पीडी तेज प्रताप मिश्र को दिया। जिलाधिकारी ने पीडी/डीपीआरओ तेज प्रताप मिश्र को 23 जुलाई शनिवार को 10 बजे कलेक्टेªट सभागार में सभी एडीओ पंचायत की बैठक बुलाने का निर्देश दिया। इस अवसर पर सीडीओ शीतला प्रसाद श्रीवास्तव, डीडीओ दयाराम, पीडी तेज प्रताप मिश्र, उपायुक्त मनरेगा रामबाबू त्रिपाठी, खण्ड विकास अधिकारी धर्मापुर प्रियंका सिंह सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
मालूम हो कि डीएम भानुचंद्र गोस्वामी प्राथमिक विद्यालयों की दशा सुधारने के लिए इस बार ग्राम पंचायतो को मिले 14 वित्त के पूरे पैसे से विद्यालय की टूटी फर्स बाउण्ड्रीवाल चाहरदिवारी गेट किचन समर सेबल ग्रीन बोर्ड समेत अन्य कार्य करवाने का निर्देश दिया है। पूरा पैसा विद्यालयों में दिये जाने से ग्राम प्रधान और सिक्रेट्री समेत अन्य अधिकारी बैक डोर से होने वाली कमाई चली गयी। एक ऐसी योजना तैयार किया कि जिसके माध्यम से वे बड़े आसानी से शिक्षा के मंदिर में दक्षिणा प्राप्त कर सकते है। इन लोगो ने कार्यो का स्टीमेट बढ़ाकर बनाया। इस स्टीमेट को पास करने के लिए जब जेई विद्यालय पहुंचा तो उसने पूरे सम्भावित लागत का तीस प्रतिशत नगद घुस देने पर ही एमबी करने का फरमान सुना डाला। ऐसी स्थिति में अब डीएम के इस ड्रीम प्रोजेक्ट को भष्टाचार का पलिता लगने लगा था। इस खबर गुरूवार को शिराज ए हिन्द डाॅट काम ने प्रमुख्ता से पोस्ट किया तो आज डीएम ने सभी बीडीओ और आरईएस विभाग अधिशाषी अभियंता समस्त जेई की बैठक बुलाकर सभी को आगाह किया कि अगर इस मामले में कोई गड़बड़ी की गयी तो कठोर कदम उठाया जायेगा।
इसके अलावा डीएम ने सभी खण्ड विकास अधिकारी को लोहिया ग्राम की निरीक्षण आख्या 23 जुलाई तक डीडीओ को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया साथ ही डीडीओ द्वारा कैम्प कार्यालय पर 25 जुलाई तक उपलब्ध कराये। जिलाधिकारी ने सभी खण्ड विकास अधिकारियों को बताया कि सभी ग्रामों की कार्ययोजना की स्वीकृति मेरे द्वारा आज ही दी जा रही है 31 जुलाई तक आई.डी. जनरेट कर कार्य को प्रारम्भ करावाए। उन्होंने सभी बीडीओ को कहा कि वर्ष 2002 बीपीएल सूची में पात्र को किसी प्रकार की पेंशन न मिलने वालों की सूची एक सप्ताह में उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। जिस ग्रामसभा में प्राथमिक विद्यालय न हो तथा काफी दूर विद्यालय हो उसकी सूची तत्काल उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने सभी खण्ड विकास अधिकारियों को इन्दिरा आवास तथा लोहिया आवास को 31 जुलाई तक हर-हालत में पूर्ण कराने का तथा जे.ई. द्वारा एमबी न करने वालों की सूची दो दिन के अन्दर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने मनरेगा के तहत मानव दिवस, कार्य दिवस, आधार कार्ड, बैंक लिंकेज आदि कार्यो की गहन समीक्षा किया तथा आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया। वर्ष 2014-15, 15-16 के आवासों का सत्यापन कराने का निर्देश पीडी तेज प्रताप मिश्र को दिया। जिलाधिकारी ने पीडी/डीपीआरओ तेज प्रताप मिश्र को 23 जुलाई शनिवार को 10 बजे कलेक्टेªट सभागार में सभी एडीओ पंचायत की बैठक बुलाने का निर्देश दिया। इस अवसर पर सीडीओ शीतला प्रसाद श्रीवास्तव, डीडीओ दयाराम, पीडी तेज प्रताप मिश्र, उपायुक्त मनरेगा रामबाबू त्रिपाठी, खण्ड विकास अधिकारी धर्मापुर प्रियंका सिंह सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।