मनीष गुप्ता चुने गयेलायन्स क्लब जौनपुर गोमती अध्यक्ष
https://www.shirazehind.com/2016/07/blog-post_292.html
जौनपुर। लायन्स व लायनेस क्लब जौनपुर “गोमती” का 27 वां अधिष्ठापन समारोह कल देर रात एक होटल केे सभागार मे सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारम्भ दीपप्रज्वलन के साथ हुआ और ला0 डाॅ0 सरला साहू ने ध्वजवंदना का पाठ किया। ततपश्चात ला0 दीपक चिटकारिया ने अपने उद्बोधन से उपस्थित अतिथियो का स्वागत किया। इसी क्रम मे सत्र 2015-16 के सचिव ला0 सुधाकर मौर्य ने वर्ष भर किये गये सेवा कार्यो की सचिव रिर्पोट सदन मे प्रस्तुत किया। साथ ही साथ 2015-16 के अध्यक्ष ला0 संतोष साहू ने अध्यक्षी प्रतिवेदन पढ़ा इसी के साथ लायनेस अध्यक्ष सुधा मौर्या ने संयुक्त रुप से क्लब सदस्यो को सत्र 2015-16 का स्मृतिचिन्ह प्रदान किया। कार्यक्रम के दीक्षारोहण अधिकारी रेनूकुट से पधारे उपमण्डलाध्यक्ष द्वितीय एम0जे0एफ0 ला0 प्रभात चतुर्वेदी ने लायन सदस्यो को दीक्षित किया ततपश्चात कार्यक्रम के पदारोहण अधिकारी इलाहाबाद से पधारे उपमण्डलाध्यक्ष प्रथम ला0 कुवंर बी0एम0 सिंह ने सत्र 2016-17 के लिए ला0 मनीष गुप्ता एवं लायनेस प्रतिमा गुप्ता को अध्यक्ष पद हेतु अधिष्ठापित किया। साथ-साथ ही कार्यकारिणी हेतु सचिव पद के लिए ला0 दिनेश श्रीवास्तव एवं लायनेस विभा श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष हेतु ला0 गणेश साहू व लाय0 प्रतिमा साहू, डायरेक्टर हेतु ला0 संजीव गुप्ता, ला0 राजेन्द्र गुप्ता, ला0 अजय श्रीवास्तव, ला0 शिवकुमार साहू, एवं लाय0 सीमा गुप्ता, लाय0 अनुराधा गुप्ता, लाय0 किरन श्रीवास्तव, लाय0 मीना साहू, उपाध्यक्ष हेतु ला0 डा0 रामअवध यादव, ला0 ऋषिदेव, ला0 गणेश गुप्ता एवं लाय0 डा0 शकुन्तला यादव, लाय0 बबिता साहू, लाय0 प्रियन्का गुप्ता, संयुक्त सचिव हेतु ला0 डा0 सुलोचना सिंह सहकोषाध्यक्ष के लिए ला0 अजय गुप्ता पी0आर0ओ0 हेतु ला0 धनन्जय पाठक, ला0 सैयद हसनैन कमर व लाय0 सुनीता पाठक, आई0टी0 चेयरमैन ला0 धर्मेन्द्र गुप्ता तथा टेलट्वीस्टर ला0 धीरज साहू लाय0 खुशबु साहू टेलटेमर के लिए ला0 सुधीर साहू व लाय0 निशा साहू, तथा लायनेस क्वाडिनेटर के लिए ला0 विरेन्द्र सिंह को पद व गोपनियता की शपथ दिलायी गयी। नवनिर्वाचित अध्यक्ष ला0 मनीष गुप्ता ने अपने उद्बोधन मे सभा को संबोधित करते हुए कहा कि मैं पूरे वर्ष भर लायन्स इंटरनेशनल एवं मण्डल के सभी सेवा कार्यो को करुंगा साथ ही साथ क्लब के स्थाई परियोजना रामघाट के कार्यक्रम को आगे बढ़ाऊंगा और आप सभी सदस्यो के सहयोग से क्लब को नई ऊचांईयां प्रदान करुंगा। इसी क्रम मे अध्यक्ष मनीष गुप्ता ने वर्ष भर सेवा कार्य करने के लिए कमेटियों एवं उनके संयोजको की घोषणा किया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता ला0 निधि कुमार ने कहा कि लायन्स गोमती के सभी सदस्य सेवा कार्य के लिए सदैव तत्पर रहते है। ये सभी हीरे के समान है इन्हे तरास कर कोहिनूर बनाने का कार्य करना है। ततपश्चात रीजन चेयरपर्सन ला0 राजीव राज श्रीवास्तव ने मुख्य अतिथि का जीवन परिचय सदन मे प्रस्तुत किया इसी क्रम मे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वाराणसी से पधारे मण्डलाध्यक्ष एम0जे0एफ0 ला0 अनिल तुलस्यान ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा की यह वर्ष लायन्स इंटरनेशनल के लिए शताब्दी वर्ष चल रहा है। इस लिए सभी क्लबो को शताब्दी वर्षीय सेवा कार्य युवाओ की सहभागिता, भूख से निवृति, दृष्टि साझा, पर्यावरण संरक्षण सेवा कार्य करना चाहिए। चूंकि हम लायन एक सेवा वृति है इसलिए हमे हमेशा सेवा के लिए तैयार रहना चाहिए। अन्त मे क्लब की तरफ से मंचासिन सभी अतिथियों को एवं सदन मे उपस्थित लायन सदस्य के साथ-साथ आये हुए सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह के रुप मे पर्यावरण संरक्षण हेतु पौधे प्रदान किये गये। कार्यक्रम के समापन पर कार्यक्रम संयोजक ला0 डा0 रामअवध यादव ने सभी अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का सफल संचालन एम0जे0एफ0 ला0 डा0 जी0सी0 सिंह ने किया। कार्यक्रम मे मुख्य रुप से सूर्य प्रकाश जायसवाल, निखिलेश सिंह, आशीष गुप्ता “आशू”, डा0 क्षितिज शर्मा, रमेश काबरा, डा0 हरजीवन मौर्य, जागेश्वर केसरवानी, रुपेश जायसवाल, अरविन्द बैंकर, अशोक भाटिया, राजेश साहू, शालिनी श्रीवास्तव, शकुन्तला बैंकर, नीरज शाह, बिन्दू सिंह, ज्योति शाह, गोपाल कृष्ण हरलालका, रीता केसरवानी आदि लोग उपस्थित रहे।